मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP में कोरोना का कोहराम!, 49 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ 1402 हुई संक्रमित की संख्या

By

Published : Apr 18, 2020, 10:06 AM IST

Updated : Apr 18, 2020, 9:13 PM IST

Design photo
डिजाइन फोटो

21:10 April 18

मध्यप्रदेश में आज 92 कोरोना पॉजिटिव मिले

  • मध्यप्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1402 हो गई है. 

18:18 April 18

भोपाल से राहत देने वाली बड़ी खबर

  • ठीक हुए 28 मरीज
  • चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में चल रहा था इलाज
  • इस अस्पताल को बनाया गया था भोपाल में कोविड-19 का सेंटर

14:19 April 18

धार में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

  • कुल पॉजिटिव मरीज की संख्या - 20

13:28 April 18

इंदौर में पलासिया थाना इलाके में सर्वे कर रही मेडीकल टीम पर हमला

  • पारस नामक शख्स ने किया हमला
  • आरोपी ने मेडीकल टीम के मोबाइल छीने
  • पारस ने इलाके के तीन अन्य लोगों पर भी किया हमला
  • तीनों लोगों पर चाकू से किया हमला
  • पुलिस ने मेडिकल टीम व अन्य रहवासियों की शिकायत पर की जांच शुरू
  • आरोपी हमलावर फरार

13:26 April 18

हॉटस्पॉट इंदौर और भोपाल के लिए 2 दिन रहा राहत भरा

  • इंदौर में 35 मरीजों को एक साथ डिस्चार्ज
  • भोपाल में अब तक 208 मरीजों की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

11:51 April 18

भोपाल के लिए अच्छी खबर

  • आज 102 मरीजों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव
  • चिरायु अस्पताल में भर्ती 35 मरीजों की पहली रिपोर्ट आई निगेटिव
  • दोपहर तक सेकेण्ड रिपोर्ट यदि निगेटिव आई तो शाम तक सभी होंगे डिस्चार्ज
  • आज 1 हजार सैम्पल फिर भेजे जा सकता है दिल्ली

11:12 April 18

अलीराजपुर में मिले दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

  • अलीराजपुर में कुल पॉजिटिव मरीज की संख्या - 03

10:21 April 18

उज्जैन में 1358 मरीजों के लिए गए सैंपल

  • 775 सैंपल की रिपोर्ट आई
  • 636 रिपोर्ट नेगेटिव
  • रिजेक्ट सैंपल की संख्या 112
  • अभी तक 27 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है.

10:20 April 18

भोपाल में तीन कोरोना संदिग्धों की मौत

  • मृतकों में दो भोपाल के और एक राजगढ़ की महिला शामिल
  • हमीदिया अस्पताल में चल रहा था इलाज

09:36 April 18

रिपोर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में पल पल बढ़ोत्तरी हो रही है. कोरोना संक्रमण का हॉटस्पाट बन चुके इंदौर में आज फिर 50 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही इंदौर में कुल 892 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं, अभी तक इंदौर में 47 मरीजों की मौत हो चुकी है.

INDIA COVID-19 : कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कैसे एक से हुई 14 हजारी

इंदौर में कल कुल 3507 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से अभी 50 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं.वहीं भोपाल में शुक्रवार को नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था, जिसके बाद भोपाल में 197 मरीज पॉजिटिव हो गए हैं. इन आंकड़ों के साथ मध्यप्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1360 के पार पहुंच गई है.

Last Updated : Apr 18, 2020, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details