- टूर का बीजा लेकर लॉक डाउन के दौरान चोरी छुपे श्योपुर आकर रहने पर हुई कार्रवाई
- मस्जिदों में रखकर संरक्षण देने वाले 3 स्थानीय लोगों पर भी हुई कार्रवाई
- जमातियों में 10 बंगलादेशी नागरिक भी है शामिल
MP COVID 19 TRACKER: 222 नए कोरोना मरीज मिले, कुल 2378 संक्रमित, 120 की मौत - डिस्चार्ज
21:04 April 28
श्योपुर में 12 जमाती सहित 15 लोगों को जेल
21:03 April 28
भोपाल के चिरायु अस्पताल में 28 होंगे डिस्चार्ज
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की सभी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत
- आज डिस्चार्ज हुए मरीजों में 2,4,8 और 9 साल के बच्चे भी शामिल
- भोपाल में ठीक होने वालों की संख्या हुई 164
19:20 April 28
मध्यप्रदेश में आज 222 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
- मध्यप्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 2378 हो गई है.
- प्रदेश में अब तक 120 मरीजों की मौत हो चुकी है.
19:17 April 28
इंदौर के छत्रीपुरा थाने में पदस्थ तीन पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट आई पॉजिटीव
- रिपोर्ट पॉजिटीव आने के बाद कई छत्रीपुरा थाने पर मचा हड़कंप
- मामला सामने आने के बाद अन्य पुलिस कर्मियों की हुई जांच
17:54 April 28
प्लाज्मा थेरेपी एक सिद्ध नहीं है, यह अभी भी प्रायोगिक चरण में है: स्वास्थ्य मंत्रालय
अभी ICMR इसे चिकित्सा की अतिरिक्त समझ को पहचानने और करने के लिए एक प्रयोग के रूप में कर रहा है : स्वास्थ्य मंत्रालय
प्लाज्मा थेरेपी मरीज के लिए हानिकारक होगा : स्वास्थ्य मंत्रालय
17:50 April 28
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने होम आइसोलेट के लिए दिशा-निर्देश जारी किए
17:41 April 28
खरगोन में 9 कोरोना पॉजिटिम मरीज हुए ठीक
- जिला अस्पताल से 9 स्वस्थ्य हुए कोरोना के मरीजों डिस्चार्ज किया गया.
- विधायक रवि जोशी ,कलेक्टर गोपाल चन्द्र डाड और एसपी सुनील कुमार पांडे ने कोरोना से जंग जीत ने वालों का किया अभिनंन्दन.
- खरगोन में स्वाथ्य हुए मरीजों का आंकड़ा हुआ 21.
- जिले में अब तक 61 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
- अभी तक 6 मरीजों की मौत हो चुकी है.
16:49 April 28
मध्यप्रदेश की पहली कोरोना मरीज सुनीता अग्रवाल करेंगी अपना प्लाज्मा दान
- भोपाल में एक मरीज का किया जा रहा है प्लाज्मा थेरेपी से इलाज
- जबलपुर की रहने वाली है सुनीता अग्रवाल
16:49 April 28
कोरोना मुक्त हुआ शाजापुर
- जिले में अब एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं
- आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 3 मरीजों को आज स्वस्थ होने पर किया गया डिस्चार्ज
16:31 April 28
भारत में पिछले 24 घंटों में 1543 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
- देशभर में कुल संक्रमितों की संख्या 29,435 हुई.
- पिछले 24 घंटों में 684 मरीज ठीक हुए हैं.
- पिछले 24 घंटों में 51 मरीजों की मौतें हुई.
16:02 April 28
जबलपुर में आज 6 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
- जबलपुर में संक्रमितों की संख्या हुई 76
- सात मरीज स्वास्थ्य होकर लौट चुके है घर
- अभी तक एक महिला की कोरोना वायरस से हो चुकी है मौत
- कोरोना पॉजिटीव में एक तहसीलदार-एसआई और पुलिस आरक्षक भी शामिल
14:41 April 28
इंदौर में सेंट्रल जेल के 19 कैदी निकले कोरोना पॉजिटिव
- जिला प्रशासन ने सभी को असरावद खुर्द अस्थाई जेल में किया शिफ्ट
इंदौर सेंट्रल जेल के 19 कैदी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
14:07 April 28
भोपाल में बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या
- आज कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए 28 मरीज होंगे डिस्चार्ज
- इन मरीजों को मिलाकर भोपाल में अब तक कुल 164 मरीज हुए ठीक
13:00 April 28
भोपाल में और 32 नए कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
- इनमें 31 भोपाल और 1 रायसेन का मरीज शामिल
- आज संक्रमितों में जीएमसी की 2 महिला पीजी डॉक्टरों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
- वहीं 10 जमातियों की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव
- हॉटस्पॉट जहांगीराबाद से भी मिले 2 पॉजिटिव
- शहर के नीलबड़ में रहने वाली 5 साल की बच्ची और उसकी मां की भी रिपोर्ट आयी पॉजिटिव
- जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या हुई 449
11:01 April 28
भारत में पिछले 24 घंटों में 62 मरीजों की मौत
- भारत में पिछले 24 घंटे में 1543 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
- कुल पॉजिटिव की संख्या 29435 हुई
- 6868 मरीज ठीक हुए
10:24 April 28
बुरहानपुर में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला
10:22 April 28
उज्जैन में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
- जिले में संक्रमितों की संख्या हुई 126
-
अभी तक 20 मरीजों की मौत
- सोमावार को 119 थी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
10:20 April 28
ग्वालियर तीन कोरोना संदिग्धों की मौत
- 2 मरीजों की मौत JAH अस्पताल में हुई, वहीं एक मरीज की मौत घर पर हुई है.
- वहीं सोमवार को भी दो संदिग्ध मरीजों की हुई थी मौत.
10:17 April 28
मंदसौर में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 7
- मंदसौर में अभी तक 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत
- 11695 को क्वॉरेंटाइन किया गया.
- 734 सैंपल जांच के लिए भेजे गए.
- 655 रिपोर्ट आई.
- 594 रिपोर्ट आई नेगेटिव.
09:27 April 28
ग्वालियर में तीन कोरोना संदिग्धों की मौत
भोपाल। इंदौर में देर रात 165 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. जिसके बाद इंदौर में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1372 हो गई है, वहीं अभी तक 63 मरीजों की मौत हुई है. सोमवार को 11 मरीज डिस्चार्ज हुई थे, अब तक जिले भर में 134 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं, अभी तक इंदौर में 6712 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है. मध्यप्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2337 हो गई है, प्रदेश में अभी तक 113 मरीजों की मौत हो चुकी है.
ग्वालियर में तीन कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत हो गई है. 2 मरीजों की मौत JAH अस्पताल में मौत हुई है, जबकि एक मरीज की मौत घर पर हुई है. सोमवार को भी दो कोरोना संदिग्धों की मौत हुई थी. सोमवार को मध्यप्रदेश में 75 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद मध्यप्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2165 हो गई थी, सोमवार तक 110 मरीजों की मौत हो चुकी थी और 357 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इसके अलावा 1644 मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है. 54 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है.