- मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या हुई 1582
- 80 मरीजों की हुई मौत
MP COVID 19 : एमपी में कोरोना कोहराम, 1587 हुई संक्रमितों की संख्या - BHOPAL NEWS
19:49 April 22
मध्यप्रदेश में आज 35 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
19:21 April 22
इंदौर मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब का लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव
- 15 सौ से ज्यादा सैंपल जांच रिपोर्ट पेंडिंग
17:17 April 22
भोपाल के चिरायु अस्पताल से 45 मरीज होंगे डिस्चार्ज
- इन 45 मरीजों में 22 पुलिसकर्मी शामिल
- इन्हें मिलाकर भोपाल में लगभग 79 कोरोना मरीज होंगे डिस्चार्ज
17:17 April 22
श्योपुर में डॉक्टर और पुलिस की टीम पर हुआ पथराव
- हमले में एएसआई राम अवस्थी हुए घायल.
- गुना से चुपचाप गसवानी आए युवक को क्वारंटाइन कराने के लिए गांव में पहुंची थी टीम.
- आरोपी गंगाराम शिवहरे सहित कई लोगों ने किया हमला.
17:14 April 22
इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल में दो नर्सों की मौत
- दो नर्सों की कोरोना जांच की रिपोर्ट आना बाकी
महाराजा यशवंतराव अस्पताल में दो नर्सों की मौत, कोरोना की रिपोर्ट का इंतजार
13:42 April 22
भोपाल में मिले 12 नए कोरोना पाजिटिव
- पॉजिटिव मरीजों में जीएमसी का जूनियर डॉक्टर भी शामिल
- कल भी जीएमसी में मिली एक जूनियर डॉक्टर पॉजिटिव
- जीएमसी से पॉजिटिव मरीजों की लगातार बढ़ती जा रही संख्या
11:09 April 22
केंद्र के निर्देश पर मध्यप्रदेश में भी रैपिड किट से टेस्टिंग को किया होल्ड
- प्रदेश सरकार को आईसीएमआर के निर्देशों का इंतजार
- मध्यप्रदेश में भेजी गई थी 30,000 रैपिड टेस्टिंग किट
- प्रदेश में अभी तक शुरू नहीं हुई थी रैपिड टेस्टिंग
- भोपाल और इंदौर में रैपिड टेस्टिंग कराने की थी तैयारी
MP में भी रैपिड टेस्टिंग किट से टेस्टिंग पर लगी रोक, ICMR ने भेजी थी 30 हजार किट
11:08 April 22
उज्जैन में 5 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
उज्जैन में पिछले 24 घंटे में 14 नए मरीज मिले
उज्जैन में 41 हुई संक्रमितों की संख्या
11:07 April 22
खरगोन में 4 मरीजों की मौत
खरगोन में संक्रमितों की संख्या हुई 41
10:50 April 22
इंदौर में लॉकडाउन तोड़ने वालों को सजा दे रही पुलिस
10:28 April 22
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉक्टरों की सराहना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टरों और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के साथ बातचीत की
डॉक्टरों को सुरक्षा का दिया आश्वासन.
अमित शाह ने डॉक्टरों से की अपील.
प्रस्तावित प्रतीकात्मक विरोध भी न करें, सरकार उनके साथ है.
10:02 April 22
भारत में 24 घंटों में 50 मौतें और 1383 नए मामले आए सामने
- भारत में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 19,984
- भारत में 3 हजार 870 मरीज हुए ठीक
- अभी तक 640 मरीजों की हुई मौत
09:12 April 22
इंदौर-उज्जैन में बढ़ी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इंदौर में मंगलवार देर रात 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 923 हो गई है, वहीं अब तक 52 मौतें हुई हैं.
उज्जैन में भी देर रात 3 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उज्जैन में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 36 हो गई है. जिले भर में अब तक 7 मौतें भी कोरोना की वजह से हुई है.
मंगलवार को प्रदेश में 67 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, इसके साथ ही मध्यप्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1563 हो गई है, जबकि अब तक 80 मरीजों की मौत हो चुकी है और 148 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं. इसके अलावा 1295 मरीजों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. 29 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, पूरे प्रदेश में 452 कंटेन्मेंट क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं. कोरोना संकट के बीच उज्जैन से राहत भरी खबर आई है, यहां 4 पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं.