मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP COVID 19 UPDATE : एमपी में 67 नए कोरोना पॉजिटिव, 1552 हुई संक्रमितों की संख्या - क्वॉरेंटाइन

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 21, 2020, 9:46 AM IST

Updated : Apr 21, 2020, 9:01 PM IST

20:57 April 21

मध्यप्रदेश में आज 67 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं

हेल्थ बुलेटिन
  • मध्यप्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1552 हुई.

MP COVID 19 UPDATE : 67 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल 1552 मरीज, 80 की मौत

  • मध्यप्रदेश में 80 मरीजों की मौत 

14:00 April 21

ग्वालियर में एक नया कोरोना पॉजिटिव मिला

  • ग्वालियर कुल पॉजिटिव मरीज की संख्या - 07
  • पॉजिटिव मरीजों की मौत - 00
  • 6 पॉजिटिव मरीज ठीक हुए

13:53 April 21

कोरोना संकट के बीच शिवराज के मिनी मंत्रिमंडल का गठन

  • राजपाल लालजी टंडन ने नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, मीना सिंह और सिंधिया खेमे के गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट ने शपथ दिलाई.

13:44 April 21

भोपाल में मिले 28 कोरोना पॉजिटिव

  • भोपाल के जीएमसी की एक जूनियर डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव
  • नए संक्रमितों में पुलिस कर्मी,उनके परिवारजन,1जमाती और दिलीप लिमिटेड के 6 कर्मचारी भी शामिल.
  • 25वीं बटालियन के 2 पुलिस कर्मी भी निकले पॉजिटिव
  • भोपाल में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 269

10:20 April 21

बड़वानी से राहत भरी खबर

  • बड़वानी में 108 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
  • बड़वानी 24 हुई  संक्रमित की संख्या

10:17 April 21

उज्जैन में 6 नए पॉजिटिव मिले

  • उज्जैन में पॉजिटिव मरीजों आंकड़ा हुआ 33
  • मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुसूया गवली ने की पुष्टि

10:17 April 21

खंडवा में 8 पॉजिटिव मरीज हुए ठीक

  • खंडवा पॉजिटिव मरीज की संख्या - 24

10:00 April 21

राजस्थान के कोटा फंसे छात्रों लाने के लिए ग्वालियर से 150 बसें रवाना

ग्वालियर के एसएएफ मैदान में 150 बसें हुई सैनिटाइज 

कोटा में फंसे MP के छात्रों को लाने के लिए 150 बसें हुई रवाना

09:05 April 21

इंदौर में 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

टीआई की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है, आज कोरोना वायरस से उज्जैन के नीलगंगा थाने में तैनात थाना प्रभारी यशवंत पाल की इंदौर के अरविंदो अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. यशवंत पाल उज्जैन के कंटेमेंट एरिया अम्बर कॉलोनी में ड्यूटी के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई

उज्जैन के TI की इंदौर में कोरोना से मौत, सीएम ने जताया दुख

इंदौर कोरोना UPDATE

  • इंदौर में सोमवार को 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
  • इंदौर में 915 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
  • अब तक 52 मरीजों की मौत
  • 161 मरीज डिस्चार्ज किए गए
  • 543 संदिग्धों को क्वॉरेंटाइन किए गए
  • मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1500 के पार पहुंच गया है.
Last Updated : Apr 21, 2020, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details