मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP COVID 19 TRACKER: आज प्रदेश भर में 75 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या हुई 2165 - इंदौर न्यूज

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 27, 2020, 9:47 AM IST

Updated : Apr 27, 2020, 9:05 PM IST

21:02 April 27

मध्यप्रदेश में आज 75 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

हेल्थ बुलेटिन
  • प्रदेश में संक्रमितों की संख्या हुई 2165.
  • मध्यप्रदेश में अब तक 110 मरीजों की मौत. 

20:16 April 27

रतलाम में कुल संक्रमितों की संख्या 13

  • 112 संदिग्धों की रिपोर्ट आना बाकी

20:16 April 27

धार में आज तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले

  • धार में कुल पॉजिटिव मरीज की संख्या हुई 39.
  • जिले में अभी तक 1 पॉजिटिव मरीज की मौत.

19:18 April 27

ग्वालियर में आज एक नया कोरोना पॉजिटिव मिला

  • ग्वालियर में संक्रमितों की संख्या हुई 8.
  • 6 मरीज ठीक होकर घर लौटे.

19:13 April 27

उज्जैन में आज तीन और कोरोना मरीज की मौत

उज्जैन
  • उज्जैन में पॉजिटिव मरीजो के मौत का आंकड़ा हुआ 20.
  • कुल पॉजिटिव मरीज की संख्या 119.
  • चार मरीज ठीक होकर घर लौटे
  • आज 13 नए कोरोना पॉजिटिव मिले.

19:07 April 27

जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 69

  • जबलपुर में आईसीएमआर लैब से आज सोमवार को मिली 87 सैंपल की रिपोर्ट.
  • एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला.
  • अभी तक सात स्वस्थ होकर लौट चुके है घर.
  • एक महिला मौत के बाद लिया गया सैंपल भी आया पॉजिटिव.

17:41 April 27

लॉकडाउन बढ़ाने पर गृह और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान

  • 3 मई के बाद केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा : नरोत्तम मिश्रा
  • कोरोना संक्रमण को लेकर बनाई एक निगरानी समिति: नरोत्तम मिश्रा
  • आईएएस,आईपीएस, सीएमएचओ, जेडी और सिविल सर्जन अलग अलग शहरों में केम्प करेंगे : नरोत्तम मिश्रा

16:44 April 27

भारत में भी कोरोना की वैक्सीन बनाने की कोशिशें तेज

  • पुणे में होगी सभी स्थानों के वायरस की यूनिवर्सल जांच.
  • इंदौर से भेजे जाएंगे सैंपल.

16:20 April 27

भारत में पिछले 24 घंटे में 1396 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

  • भारत में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 27,892.
  • पिछले 1 दिन में 381 मरीज ठीक हुए.
  • अभी तक 6184 मरीज हुए ठीक.

13:21 April 27

हड़ताल पर जाएंगे मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य कर्मी

  • भोपाल सीएमएचओ ऑफिस के सामने कर्मियों ने किया प्रदर्शन.
  • कर्मियों का कहना है कि ड्यूटी की ना टाइमिंग है ना सैनिटाइजर है और न ही मास्क.
  • कर्मियों के लिए कोई सुख सुविधा मौजूद नहीं है :स्वास्थ्य कर्मी
  • अधिकारी भी सही से नहीं बताते जानकारी : स्वास्थ्य कर्मी

11:48 April 27

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की चर्चा

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड 19 पर की चर्चा

11:42 April 27

मंदसौर में अभी तक दो मरीजों की मौत

मंदसौर में संक्रमितों की संख्या हुई 7

11343 को किया गया क्वॉरेंटाइन

681 रिपोर्ट भेजी गई

655 प्राप्त रिपोर्ट

594 रिपोर्ट आई नेगेटिव  

11:40 April 27

इंदौर की उपेक्षा पर राऊ विधायक जीतू पटवारी ने उठाए सरकार की मंशा पर सवाल

  • इंदौर में संक्रमितों की संख्या 1200 सौ के पार पहुंचे पर जीतू पटवारी ने उठाए सवाल.

11:10 April 27

भोपाल में आज आई 14 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव

  • 14 में से 11 भोपाल के मरीज.
  • इनमें एक डॉक्टर और एक पुलिसकर्मी शामिल.
  • साथ ही 13 साल की एक बच्ची भी निकली पॉजिटिव.
  • शहर के हॉटस्पॉट जहांगीराबाद से भी है एक पॉजिटिव.

11:07 April 27

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कर रहे हैं चर्चा

COVID19 की स्थिति पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कर रहें चर्चा

10:45 April 27

भोपाल में 133 से अधिक डॉक्टर टेलीफोन पर लोगों को देंगे सेवाएं

  • लोग इन डॉक्टरों से संपर्क कर दवाई ले सकते है.

10:43 April 27

PM नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से करेंगे चर्चा

  • कोरोना संकट को लेकर राज्यों को मुख्यमंत्री के करेंगे बात.

10:41 April 27

भारत का संक्रमितों की संख्या हुई 27,892

  • भारत में अभी तक 872 मरीजो की मौत.

10:35 April 27

जबलपुर के आईशोलेशन वार्ड में सिहोरा का युवक भर्ती

  • 14 अप्रैल को आंध्रप्रदेश से ट्रक में बैठकर घर आया था युवक.
  • सिहोरा के पौड़ी में युवक को किया गया था होम क्वारेन्टाइन.
  • सिहोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पौड़ी का रहने वाला है युवक.
  • पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज आईशोलेशन वार्ड में किया गया रेफर.

10:30 April 27

उज्जैन में 13 और नए मरीज पॉजिटिव मिले

  • 13 मरीजों में से 7 बड़नगर और 6 उज्जैन के हैं.
  • उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव का कुल आकंड़ा 119 हुआ
  • उज्जैन में अभी तक 17 मरीजों की मौत हो चुकी है.

09:49 April 27

उज्जैन में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

  • उज्जैन में संक्रमितों की संख्या हुई 106
  • जिले में अभी तक 17 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है.
  • वहीं चार कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए है.

09:10 April 27

ग्वालियर में दो कोरोना संदिग्धों की मौत

भोपाल। इंदौर में देर रात 31 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1207 हो गई है, इंदौर में अभी तक 60 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि ग्वालियर में रविवार को कोरोना वायरस ने वापसी की और 8 नए मरीज पॉजिटिव मिले, वहीं 24 घंटे में दो कोरोना संदिग्धों की मौत हो गई है, जो जयारोग्य अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे. मरने वालों में एक मुरैना का 2 साल का बच्चा भी शामिल है. दोनों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है. ग्वालियर में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 8 हो गई है. वहीं 6 नए कोरोना पॉजिटिव ठीक हो गए है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 2134 हो गई है. वहीं 106 मरीजों की मौत हुई है. 

रविवार को प्रदेश में 145 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2090 हो गई थी, जबकि 103 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 302 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं. इसके अलावा 1650 मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है. 35 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, पूरे प्रदेश में 617 कंटेन्मेंट क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं.

Last Updated : Apr 27, 2020, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details