मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन और गुड एडमिनिस्ट्रेशन से बेअसर हो रही थर्ड वेव! पिछले 24 घंटे में 4000 से भी कम कोरोना मरीज मिले - जबलपुर में कोरोना केस

पिछले 24 घंटे में 71612 लोगों की जांच हुई. इनमें 3945 नए कोरोना पॉजिटिव (mp corona update) मरीज मिले हैं. वर्तमान में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 5.5 % पर पहुंच गई है. मध्य प्रदेश में लगातार चल रहे वैक्सीनेशन और प्रशासनिक सूझबूझ से कोरोना की तीसरी लहर थमती नजर आ रही है.

MP Corona Update
एमपी कोरोना अपडेट

By

Published : Feb 8, 2022, 7:32 AM IST

Updated : Feb 8, 2022, 8:01 AM IST

भोपाल। वैक्सीनेशन और तमाम प्रयासों के बाद अब मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार कम होने लगी है. पिछले 24 घंटे में 3945 नए कोरोना पॉजिटिव (mp corona update) मरीज मिले हैं. जबकि आज दो कोरोना संक्रमित मरीजों की ही मौत हुई है. इस तरह मौत का आंकड़ा बढ़कर 10664 पर पहुंच गया है. आज 8130 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर गए. अब तक प्रदेश में 958443 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 40591 मरीज एक्टिव हैं.

एमपी में वैक्सीनेशन
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश सरकार लगातार वैक्सीनेशन भी करवा रही है. प्रदेश में आज 382780 लोगों को वैक्सीन लगी. वहीं प्रदेश में अब तक 111178474 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. पिछले 24 घंटे में 71612 लोगों की जांच हुई. वहीं पॉजिटिविटी दर अब घटकर 5.5 % पर पहुंच गई है.

भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में 836 नए कोरोना पॉजिटिव (corona case in bhopal) मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 166365 हो गई है. आज एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. राजधानी में कुल 1026 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं 1698 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 157167 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 8172 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

Hamidia Fire Case: 40 नवजातों की मौत पर हाईकोर्ट सख्त, कहा- न एफआईआर, न मुआवजा, क्या हो रहा है ये

इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में 391 नए कोरोना पॉजिटिव (corona case in indore) मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 204647 हो गई है. इंदौर में आज किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. अब तक जिले में 1445 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 1780 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 197618 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 5584 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

Last Updated : Feb 8, 2022, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details