भोपाल/इंदौर। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो रहा है. हॉटस्पॉट बने इंदौर में स्थिति और भयावह है. यहां लगातार दूसरे दिन नए मरीजों का आंकड़ा 2 हजार के पार पहुंच गया है. मंगलवार रात आई ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में इंदौर में 2047 संक्रमित मिले हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है. वहीं सोमवार को शहर में 2106 नए पॉजिटिव केस मिले थे. जबकि प्रदेश में 7154 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं (New corona cases in MP).
इंदौर में संक्रमण दर 18.34%
इंदौर लगातार कोरोना का हॉटस्पॉट (Corona Hotspot Indore) बना हुआ है. यहां दूसरे दिन भी दो हजार के पार नए कोरोना मरीज मिले हैं.बीते 24 घंटे में शहर में 2047 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि एक शख्स की मौत हुई है. इससे पहले सोमवार को 2106 पॉजिटिव मिले थे. शहर में संक्रमण दर बढ़कर 18.34% हो गई है. राजधानी भोपाल के आंकड़े भी डरा रहे हैं, यहां 1341 नए केस आए हैं. सागर में मंगलवार को 233 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें 7 बच्चे भी शामिल हैं. इधर छिंदवाड़ा में भी 73 लोग पॉजिटिव मिले हैं, इनमें से 8 मेडिकल क्षेत्र से हैं. गुना में 23 नए केस मिले हैं.