भोपाल।प्रदेश में संक्रमण की तीसरी लहर (corona third wave in MP) बेकाबू होती जा रही है. राज्य में संक्रमण दर 9 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में राज्य में 6,970 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 2106 मरीज संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 34,973 पर पहुंच गई है. वहीं खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
एमपी में पॉजिटिविटी दर 9% (positivity rate in mp)
मध्य प्रदेश में संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है, इसकी तस्दीक आंकड़े कर रहे हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में 6,970 नए केस सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण के जो नए मामले सामने आए हैं उसमें इंदौर में 1,890, भोपाल में 1,398 मरीज मिले. जबलपुर में 593 केस सामने आये, वहीं सागर में 338 संक्रमित मिले हैं. बीते 24 घंटे में 2,106 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 34,973 हो गई है, वहीं संक्रमण दर बढ़कर 9 फीसदी हो चुकी है. प्रदेश में मिले नए मरीजों में से 4,517 फुली वैक्सीनेटेड हैं.
खंडवा सांसद कोरोना संक्रमित
खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें 2-3 दिन से सर्दी, बुखार की शिकायत थी, जिसके बाद सोमवार सुबह उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को घर बुलाकर जांच कराई थी. कुछ देर बाद ही उनकी आरएटी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिला महामारी विशेषज्ञ रविंद्र सिंह राजपूत ने जानकारी दि कि सांसद ने कर्मचारी को बुलाकर रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट कुछ देर में ही आ जाती है जो पॉजिटिव रही. उनका आरटी-पीसीआर सैंपल भी लिया गया है. जिसकी कन्फर्म रिपोर्ट कल तक आएगी. फिलहाल उन्हें खुद को होम आईसोलेट किया है. वहीं बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर सभी से अपील की है कि 3-4 दिन के भीतर जो लोग भी संपर्क में आए हों वह सतर्कता की दृष्टि से अपना टेस्ट जरूर कराएं.