मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Corona Update: 24 घंटे में 6,970 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 35 हजार के करीब, खंडवा सांसद भी संक्रमित - छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज के एग्जाम टले

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 7 हजार के करीब नए केस (New corona cases in MP) मिले हैं, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 35 हजार के पास पहुंच गई है. छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज की परीक्षाएं टाल दी गई हैं.

MP Corona Update
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण

By

Published : Jan 17, 2022, 10:18 PM IST

भोपाल।प्रदेश में संक्रमण की तीसरी लहर (corona third wave in MP) बेकाबू होती जा रही है. राज्य में संक्रमण दर 9 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में राज्य में 6,970 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 2106 मरीज संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 34,973 पर पहुंच गई है. वहीं खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

एमपी में पॉजिटिविटी दर 9% (positivity rate in mp)
मध्य प्रदेश में संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है, इसकी तस्दीक आंकड़े कर रहे हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में 6,970 नए केस सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण के जो नए मामले सामने आए हैं उसमें इंदौर में 1,890, भोपाल में 1,398 मरीज मिले. जबलपुर में 593 केस सामने आये, वहीं सागर में 338 संक्रमित मिले हैं. बीते 24 घंटे में 2,106 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 34,973 हो गई है, वहीं संक्रमण दर बढ़कर 9 फीसदी हो चुकी है. प्रदेश में मिले नए मरीजों में से 4,517 फुली वैक्सीनेटेड हैं.

खंडवा सांसद कोरोना संक्रमित
खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें 2-3 दिन से सर्दी, बुखार की शिकायत थी, जिसके बाद सोमवार सुबह उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को घर बुलाकर जांच कराई थी. कुछ देर बाद ही उनकी आरएटी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिला महामारी विशेषज्ञ रविंद्र सिंह राजपूत ने जानकारी दि कि सांसद ने कर्मचारी को बुलाकर रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट कुछ देर में ही आ जाती है जो पॉजिटिव रही. उनका आरटी-पीसीआर सैंपल भी लिया गया है. जिसकी कन्फर्म रिपोर्ट कल तक आएगी. फिलहाल उन्हें खुद को होम आईसोलेट किया है. वहीं बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर सभी से अपील की है कि 3-4 दिन के भीतर जो लोग भी संपर्क में आए हों वह सतर्कता की दृष्टि से अपना टेस्ट जरूर कराएं.

इंदौर में 10,313 एक्टिव मरीज(Khandwa MP corona positive)
प्रदेश के कोरोना हॉटस्पॉट इंदौर में संक्रमण की दर बढ़कर 17.05% हो गई है. शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 10,313 हो गई है, जबकि 517 मरीज ठीक हुए है. शहर के अस्पतालों में इलाज करवा रहे 27 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. एक्टिव मरीजों की तुलना में 1.2% को ही भर्ती रखने की जरूरत पड़ रही है. इधर ग्वालियर में 600 पॉजिटिव केस मिले. यहां के रानी महल में कोरोना विस्फोट हुआ है. 22 कर्मचारी संक्रमित मिलने के बाद 14 और नए संक्रमित मिले हैं.

50 फीसदी क्षमता के साथ खुली रहेंगी खेल एकेडमी, एमपी में शिफ्ट में खिलाड़ी करेंगे प्रैक्टिस

छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज के एग्जाम टले
छिंदवाड़ा में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बीते कुछ दिनों में केसेस काफी बढ़े है. वहीं जिले के मेडिकल कॉलेज में 6 छात्रों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में परीक्षा टाल दी गइ है. छिंदवाड़ा में 59 नए संक्रमित मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details