भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को 535 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,86,302 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 36 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,405 हो गया है. आज 1,376 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 7,69,914 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 7,983 मरीज एक्टिव हैं.
- इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में मंगलवार को 179 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,51,951 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1,360 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि मंगलवार को 288 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 1,49,385 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1,206 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
- भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में मंगलवार को 124 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,22,206 हो गई है. मंगलवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, राजधानी में मंगलवार तक कुल 958 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मंगलवार को कुल 178 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 1,19,263 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1,985 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
- ग्वालियर में कोरोना की स्थिति