भोपाल। एमपी में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है (MP corona Update). स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 5315 नए केस मिले हैं. जिसके बाद एक्टिव केस बढ़कर 25 हजार 523 हो गए हैं. वहीं पॉजिटिव रेट 6.6% है, जबकि 7 जिलों में संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से भी ज्यादा है. कोरोना की तीसरी लहर में भोपाल में एक कोरोना पॉजिटिव माता ने एक बच्ची को जन्म दिया है. राहत की बात ये है कि नवजात कोरोना से संक्रमित नहीं है. उसे मां से अलग रखा गया है.
46 जिलों से 5315 नए केस
बीते 24 गंटे में मध्य प्रदेश में 5315 नए केस सामने आए हैं. कोरोना के ये मरीज 46 जिलों में मिले हैं. नए मरीजों में से इंदौर में 1343, भोपाल में 986, ग्वालियर में 593, सागर में 321, जबलपुर में 316, उज्जैन में 157 केस सामने आए हैं. नए संक्रमितों में 3531 को वैक्सीन की दोनों डोज लगी है और 125 को सिंगल डोज लगी है. वहीं 1186 लोगों ने कोरोना को मात दी है. प्रदेश में फिलहाल 25 हजार 523 एक्टिव केस हैं, अब तक 10,543 लोगों की जान इस संक्रमण ने ले ली है. एमपी में पॉजिटिविटी दर 6.67% है (infection rate in MP). जबकि रिकवरी दर 95.63 पहुंच गई है. फिलहाल एमपी के 6 जिले आगर मालवा, डिंडौरी, हरदा, मंडला, नीमच, शाजापुर में कोई संक्रमित नहीं मिला है.