भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर नहीं सुनामी नजर आ रही है. बीते 24 घंटे में प्रदेश के 44 जिलों से संक्रमण के 4,755 नए मामले (Corona Cases In MP) सामने आए हैं, इसके साथ ही एमपी में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 21,394 हो गई है. तेजी से बढ़ रहे केसेस ने जहां शिवराज सरकार की चिंता बढ़ा दी है. शुक्रवार को हुए क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद एमपी सरकार ने प्रदेश में नई पाबंदियां भी लगाई है. वहीं इंदौर में प्राइवेट लैब को कोरोना जांच कराने वाले का एड्रेस वैरिफाई करना होगा, ऐसा नहीं करनेवाले लैब की खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 21,394(MP corona update)
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 4,755 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं. एकबार फिर इंदौर में सबसे अधिक 1291 नए केस मिले हैं, वहीं 1008 नए मरीजों के साथ भोपाल दूसरे नबंर पर है. ग्वालियर में भी संक्रमण तेजी से पाव पसार रहा है. यहां 570 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं बीते 24 घंटे में 1020 लोगों ने संक्रमण को मात दी है. इसके साथ प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 21,394 हो गई है. मध्य प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट भी अब 6 % हो गया है.
सागर में बढ़ता संक्रमण (corona hotspot Sagar)
कोरोना की तीसरी लहर में सागर शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में 263 नये केस सामने आए हैं. चिंता की बात ये है कि सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय और संभाग का एकमात्र मेडिकल कॉलेज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज कोरोना हॉटस्पॉट बनकर उभरे हैं. इन दोनों से शैक्षणिक संस्थानों के 100 से ज्यादा छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एहतियात के तौर पर इन संस्थानों में छात्रों के इलाज के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. वहीं, केंद्रीय विश्वविद्यालय में जहां ऑफलाइन क्लासेस बंद कर दी गई है, तो बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में छात्रों की संख्या के लिहाज से सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर क्लासेस चल रही हैं.