मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में संक्रमण की सुनामी! 44 जिलों में 4755 नए मरीज, हॉटस्पॉट बनने की ओर सागर - इंदौर में प्राइवेट लैब के लिए नए नियम

कोरोना संक्रमण मध्य प्रदेश (Corona Cases In MP) में तेजी से फैल रहा है. प्रदेश के 56 में से 44 जिले संक्रमण की चपेट में हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 4,755 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं. सागर और उज्जैन में भी केसेस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं शिवराज सरकार ने शुक्रवार को कुछ पाबंदियां (New corona guidelines in MP ) बढ़ाई है.

MP corona update
मध्य प्रदेश में संक्रमण की सुनामी

By

Published : Jan 14, 2022, 10:25 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर नहीं सुनामी नजर आ रही है. बीते 24 घंटे में प्रदेश के 44 जिलों से संक्रमण के 4,755 नए मामले (Corona Cases In MP) सामने आए हैं, इसके साथ ही एमपी में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 21,394 हो गई है. तेजी से बढ़ रहे केसेस ने जहां शिवराज सरकार की चिंता बढ़ा दी है. शुक्रवार को हुए क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद एमपी सरकार ने प्रदेश में नई पाबंदियां भी लगाई है. वहीं इंदौर में प्राइवेट लैब को कोरोना जांच कराने वाले का एड्रेस वैरिफाई करना होगा, ऐसा नहीं करनेवाले लैब की खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 21,394(MP corona update)

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 4,755 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं. एकबार फिर इंदौर में सबसे अधिक 1291 नए केस मिले हैं, वहीं 1008 नए मरीजों के साथ भोपाल दूसरे नबंर पर है. ग्वालियर में भी संक्रमण तेजी से पाव पसार रहा है. यहां 570 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं बीते 24 घंटे में 1020 लोगों ने संक्रमण को मात दी है. इसके साथ प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 21,394 हो गई है. मध्य प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट भी अब 6 % हो गया है.

सागर में बढ़ता संक्रमण (corona hotspot Sagar)
कोरोना की तीसरी लहर में सागर शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में 263 नये केस सामने आए हैं. चिंता की बात ये है कि सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय और संभाग का एकमात्र मेडिकल कॉलेज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज कोरोना हॉटस्पॉट बनकर उभरे हैं. इन दोनों से शैक्षणिक संस्थानों के 100 से ज्यादा छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एहतियात के तौर पर इन संस्थानों में छात्रों के इलाज के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. वहीं, केंद्रीय विश्वविद्यालय में जहां ऑफलाइन क्लासेस बंद कर दी गई है, तो बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में छात्रों की संख्या के लिहाज से सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर क्लासेस चल रही हैं.

स्कूल बंद, विपक्ष ने कहा देर से लिया फैसला, घर पर बच्चों को संक्रमण से कैसे रखें सुरक्षित, जानिए क्या कहते हैं पीडियाट्रिक्स एक्सपर्ट

इंदौर में प्राइवेट लैब के लिए नए नियम
सीएम शिवराज सिंह चौहान के कोविड गाइडलाइन जारी करने के बाद शुक्रवार को इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने भी नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत क्लास 1 से 12वीं तक स्कूल बंद रहेंगे. साथ ही बड़े आयोजन, रैलियों पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं प्राइवेट लैब संचालकों को कोरोना जांच कराने आए व्यक्ति का पूरा रिकॉर्ड वेरिफाई करना होगा. इसमें नाम, नंबर और पता शामिल है. जांच के दौरान मोबाइल नंबर और पता गलत निकलने पर लैब संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

एक्सपर्ट्स की रायः फेफड़ों पर ओमीक्रोन का असर कम, सीटी स्कैन की ज्यादा जरूरत नहीं, तीसरी लहर में बदला डेथ ट्रेंड

सरकार ने सख्त किए नियम, नई पाबंदियां भी लगाई
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिवराज सरकार ने नई पाबंदियां (New corona guidelines in MP) लगाई है. जिसके तहत 15 जनवरी से 31 जनवरी तक कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं प्री-बोर्ड की परीक्षाएं 20 जनवरी से किया जाना प्रस्तावित था, उन परीक्षाओं को टेक होम एग्जाम के रूप में आयोजित किया जाएगा. सरकार ने आर्थिक गतिविधियों को चालू रखने के निर्देश दिए हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग से अधिकारियों का कहना था कि लगातार कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है लिहाजा कई प्रतिबंध लगाए जाएं, लेकिन मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि लॉकडाउन जैसा कोई कदम अभी नहीं उठाया जाएगा. कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं. अभी फिलहाल रात 11:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक ही नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा, हालांकि पहले से जारी प्रतिबंधों के साथ-साथ आगे इनका दायरा भी बढ़ाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details