भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर कम होता दिख रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. बीते 24 घंटे में 3,083 नए मामले सामने आएं हैं, जबकि इससे दोगुने से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट आई है. संक्रमण दर 4.6% है. वहीं इंदौर में 3 मौत सहित प्रदेश में 5 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया है.
MP Corona Update: संक्रमण की धीमी होती रफ्तार, 24 घंटे में 3,083 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 4.6% - छिंदवाड़ा में पहली मौत
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 3,083 नए केस मिले हैं, जबकि इससे दोगुने लोग स्वस्थ हुए हैं. (MP Corona Cases)
छिंदवाड़ा में पहली मौत
तीसरी लहर का पीक गुजरने के बाद कोरोना केस में कमी आई है. राजधानी भोपाल में 610 केस मिले हैं, जबकि 1 मौत भी रिपोर्ट हुई है. वहीं इंदौर में भी 3 लोगों ने दम तोड़ दिया. छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमण से मंगलवार को पहली मौत हुई है. हाइपरटेंशन की मरीज 62 वर्षीय महिला जिला अस्पताल में भर्ती थी, अस्पताल में भर्ती के दौरान उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
प्रदेश में 37,143 एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, प्रदेश में 24 घंटे में 3,083 नए मामले सामने आएं हैं, जबकि 6,527 लोगों ने संक्रमण को मात दी है. एमपी में फिलहाल एक्टिव केस 37,143 है. बता दें कि प्रदेश में संक्रमण दर 4.6% है. जबकि राजधानी भोपाल में संक्रमण दर 13% से ज्यादा है. वहीं इंदौर में यह घटकर 4% पर आ गई है. इधर जबलपुर में भी 160 मरीज मिले हैं.
(MP Corona Cases) (MP Corona Update)