मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Corona Update: 24 घंटे में 30 नए मामले, इंदौर से मिले 14 संक्रमित- भोपाल में 10 नए केस

By

Published : Dec 27, 2021, 9:22 PM IST

MP corona update : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बीते कुछ दिनों में बढ़े हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 17 नए मरीज मिले हैं (17 corona positive cases in 24 hours in MP). जिनमें सबसे अधिक 8 केस राजधानी भोपाल में मिले. जबकि इंदौर से 6 मरीज, जबलपुर से 2 और छिंदवाड़ा में 1नए केस की पुष्टि हुई है.

MP Corona Update
24 घंटे में 30 नए मामले

भोपाल। एमपी में ओमीक्रोन के 8 पॉजिटिव मरीज (omicron cases in mp) सामने आने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या अब बढ़ने लगी है. सोमवार को 30 नए केस मिले हैं, जबकि 19 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं. मध्य प्रदेश में फिलहाल 263 सक्रिय मामले हैं. (MP Corona Update) 30 नए केस में सबसे अधिक मामले इंदौर से सामने आए हैं. इधर सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में ओमिक्रोन के 8 पॉजिटिव मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की.

Vaccines For Children: बच्चों को स्कूलों में ही दी जाएगी वैक्सीन, 3 जनवरी से लगेगा टीका, 15-18 साल के बच्चों का होगा वैक्सीनेशन

24 घंटे में इंदौर से 14, भोपाल से 10 केस

एमपी कोरोना हेल्थ बुलेटिन 2021 के मुताबिक, भोपाल-इंदौर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते राजधानी भोपाल और इंदौर हॉट स्पॉट बना हुआ है. यहां हर दिन कोरोना पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या बढ़ रही है. बात करें पिछले 24 घंटे की तो एमपी में कुल 30 नए कोरोना मरीजसामने आए हैं. इनमें सबसे अधिक इंदौर से 14 मामले सामने आएं, वहीं राजधानी भोपाल से 10 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जबकि धार और उज्जैन से 2 नए संक्रमित और खरगौन और नरसिंहपुर में एक-एक नया मरीज मिला है. प्रदेश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 263 है.

24 घंटे में 19 लोग हुए डिस्चार्ज

मध्य प्रदेश में जहां पिछले 24 घंटें में 30 नए केस सामने आएं वहीं कुल 19 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौटे हैं. सोमवार को कुल 260816 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. अब तक प्रदेश में कुल 101576167 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. जबकि राज्य में अब तक कुल सैंपलों 2,34,42,773 की कोविड जांच हुई है. अब तक कुल 7,93,726 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिनमें से 7,82,931 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि प्रदेश के 10,532 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. प्रदेश का पॉजीटिविटी रेट 0.05 प्रतिशत है.

यहां हुई थी सबसे पहले ओमीक्रोन की पुष्टि ?
हाल ही में विदेश से लौटे दो बच्चों को सबसे पहले संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसी बीच हाल ही में 13 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच लंदन, न्यूयॉर्क, तंजानिया और दुबई से लौटे 6 लोगों को भी ओमीक्रोन (omicron in indore) की पुष्टि हुई है, जिन्हें कोई गंभीर लक्षण नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details