भोपाल।मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में बुधवार को संक्रमण ने 6 और लोगों की जान (6 more deaths due to corona) ले ली है. ग्वालियर-जबलपुर और विदिशा में कोरोना से तीन मौतें हुई हैं. ग्वालियर में डिलीवरी के एक दिन बाद ही कोरोना पॉजिटिव मां की मौत हो गई, उसकी उम्र महज 25 साल है. बुधवार शाम आई रिपोर्ट में 584 केस मिले हैं. भोपाल में 863 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जबकि इंदौर में 1104 और जबलपुर में 277 केस मिले हैं.
MP Corona Update: प्रदेश में कोरोना से 6 और मौतें, 24 घंटे में 4031 नए केस, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम पर बच्चे नहीं होंगे शामिल - Corona Cases In MP
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो रही है. बीते 24 घंटे में 4031 नए केस (Corona Cases In MP) मिले हैं. वहीं बुधवार को 6 और लोग की मौत हो गई है. इनमें ग्वालियर की एक 25 साल की महिला भी है, जिसने एक दिन पहले ही बच्चे को जन्म दिया था.
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में बच्चे नहीं होंगे शामिल
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए शिवराज सरकार ने 26 जनवरी के लिए आदेश जारी किया है. जिसके मुताबिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर होनेवाले कार्यक्रम में बच्चे शामिल नहीं होंगे. प्रदेश के सभी स्कूलों में होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में पहली से 10वीं तक के बच्चे शामिल नहीं होंगे. इसे लेकर लोक शिक्षण आयुक्त की ओर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिया गया है. आदेश सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों पर लागू होगा.
24 घंटे में 4031 नये केस
मध्य प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. तीसरी लहर में मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. सागर जिले में लगातार पिछले दो दिन में 2 मौत हुई हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 4031 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 14,413 हो गई है. सागर में एक साल के बच्चे के संक्रमित होने क खबर है. भोपाल में विधायक रामेश्वर शर्मा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में 1169 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. दूसरे नंबर पर राजधानी भोपाल में 572 नए मरीज मिले हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 4.5 प्रतिशत पर पहुंच गया है.