भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 29 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 790125 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 1 मरीज की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 9024 हो गया है. आज 38 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 780695 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 406 मरीज एक्टिव हैं.
शुक्रवार को मिले सिर्फ 29 नए मरीज
शुक्रवार को भोपाल और इंदौर में 7-7 नए मरीज मिले. इसके अलावा बालाघाट, बैतूल, जबलपुर, ग्वालियर, छतरपुर, राजगढ़ में 2-2 मरीज और राजगढ़, डिंडौरी, नीमच, निवाड़ी में 1-1 मरीज मिला. शुक्रवार को प्रदेश का पॉजिटिविटी दर 0.03 फीसदी रहा.