भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना केस एक बार फिर से बढ़ गए हैं. शुक्रवार को 19 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि वर्तमान में 150 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है. कोरोना की बढ़ते मामले तीसरी लहर के संकेत दे रहे हैं. ऐसे में सरकार भी अलर्ट हो गई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान पहले ही कह चुके हैं कि इस समय हम मुहाने पर हैं.
एमपी में ओमीक्रोन का खतरा (omicron affected states)
बता दें कि मध्य प्रदेश उन तीन राज्यों से सीमा साझा करता है. जहां हाल ही में ओमीक्रोन के केस मिले हैं. गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में ओमीक्रोन संक्रमित मामलों में शीर्ष पर है. इनमें पहले नंबर पर महाराष्ट्र है. वहीं राजस्थान में भी एक साथ 9 मरीज मिल चुके हैं.
मध्यप्रदेश के 3 राज्यों से लगे हैं ये जिले
राजस्थान की सीमा से प्रदेश के 10 जिले लगते हैं. इनमें झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, श्योपुर और मुरैना शामिल हैं. गुजरात की सीमा से दो जिले झाबुआ और अलीराजपुर हैं. वहीं, महाराष्ट्र की सीमा से 8 जिले बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट लगते हैं.