मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Corona Update: 24 घंटे में 1,205 नए पॉजिटिव मिले, 48 की मौत - 31 मई एमपी कोरोना केस

मध्यप्रदेश में सोमवार को 1,205 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,80,030 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 48 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,067 हो गया है. आज 5,023 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 7,48,573 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 23,390 मरीज एक्टिव हैं.

MP Corona Update
हेल्थ बुलेटिन

By

Published : May 31, 2021, 9:03 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को 1,205 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,80,030 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 48 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,067 हो गया है. आज 5,023 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 7,48,573 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 23,390 मरीज एक्टिव हैं.

इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर के आंकड़े
  • इंदौर में कोरोना की स्थिति

इंदौर में सोमवार को 391 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,49,816 हो गई है. इंदौर में सोमवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1,341 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि सोमवार को 1,012 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 1,44,820 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3,655 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन
  • भोपाल में कोरोना की स्थिति

राजधानी भोपाल में सोमवार को 245 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,20,872 हो गई है. सोमवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है, राजधानी में सोमवार तक कुल 933 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सोमवार को कुल 1,264 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 1,13,502 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 6,437 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन
  • ग्वालियर में कोरोना की स्थिति

ग्वालियर में सोमवार को 49 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 52,853 हो गई है. ग्वालियर में 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, ग्वालियर में सोमवार तक कुल 583 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सोमवार को कुल 135 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 51,344 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 926 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

MP Unlock: 15 जून तक जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू, शर्तों के साथ दी जा रही है ढील : CM शिवराज

  • जबलपुर में कोरोना की स्थिति

जबलपुर में सोमवार को 77 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 49,773 हो गई है. सोमवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबलपुर में सोमवार तक कुल 605 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सोमवार को कुल 141 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 47,992 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1,176 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details