मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 11 नए मामलों की पुष्टि, 1 लाख 41 हजार से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन - कोरोना अपडेट्स

मध्यप्रदेश में शनिवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 7,91,640 हो गई है. वहीं प्रदेश का पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी रही. आज प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार में बीते दिन की अपेक्षा वृद्धि दर्ज की गई. प्रदेश में शनिवार को 141686 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया.

MP Corona Update
कोरोना अपडेट्स

By

Published : Jul 17, 2021, 11:23 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 11:48 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में शनिवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 7,91,640 हो गई है. वहीं प्रदेश का पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी रही. आज प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार में बीते दिन की अपेक्षा वृद्धि दर्ज की गई. प्रदेश में शनिवार को 141686 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया.

कोरोना अपडेट्स

शनिवार को 23रोगी स्वस्थ्य होकर घर लौटे
शनिवार को प्रदेश में 23 रोगी स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं, जबकि 75473 लोगों की कोरोना जांच हुई है. वहीं अब तक प्रदेश में 10,512 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

शनिवार को2421लोगों का वैक्सीनेशन
वहीं, शनिवार को वैक्सीनेशन अभियान के तहत प्रदेश में 141686 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. सबसे ज्यादा सतना में 35919 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. शनिवार को प्रदेश के 28 जिलों में एक भी व्यक्ति का वैक्सीनेशन नहीं हुआ. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, अभी तक मध्य प्रदेश में कुल 25156976 लोगों को वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं.

Last Updated : Jul 17, 2021, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details