मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पर वार-एक्शन में सरकार! शादी में 250, शवयात्रा में 50 लोग हो पाएंगे शामिल, स्कूलों में भी 50 फीसदी रहेगी उपस्थिति - ब्लॉक लेवल पर सीसीसी

मध्य प्रदेश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए शिवराज सरकार पाबंदियां बढ़ा दी है. कोरोना पर सीएम ने आपात बैठक (cm shivraj emergency meeting) बुलाई, जिसमें शादी समारोह और अंतिम संस्कार में शामिल होनेवालों की संख्या सीमित कर दी गई है.

cm shivraj emergency meeting
कोरोना पर शिवराज की आपात बैठक

By

Published : Jan 5, 2022, 3:36 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 4:51 PM IST

भोपाल। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है (MP corona news). जिसे देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना पर आपात बैठक बुलाई. जहां एमपी सरकार ने बढ़ते केसेस के बीच नई गाइडलाइन जारी की है. प्रदेश में अब शादी समारोह में 250 लोग शामिल हो पाएंगे, जबकि अंतिम संस्कार में 50 लोग के जाने की अनुमति होगी. मुख्यमंत्री की इस बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसर मौजूद रहें (cm shivraj emergency meeting).

MP Corona Update: इंदौर में मिले आधे से अधिक मरीज, सागर में 3 गुना बढ़ा संक्रमण, मंत्री अफसर सब संक्रमित

शादियों में होंगे 250 मेहमान

बुधवार को हुई वाली बैठक में शिवराज सरकार ने प्रदेश में नए प्रतिबंध की घोषणा (mp corona new guidelines) की है. सरकार ने शादी में मेहमानों की संख्या 250 तक सीमित कर दी है. वहीं अंतिम संस्कार में 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे. एमपी के स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. साथ ही बड़े मेलों के आयोजन पर प्रतिबंध लगाया गया है. जबकि नाइट कर्फ्यू पहले की तरह जारी रखने को कहा गया है. हालांकि आर्थिक गतिविधियां चालू रहेंगी. बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए.

ब्लॉक लेवल पर सीसीसी

सीएम शिवराज ने कोरोना संक्रमण की हाई स्पीड को देखते हुए प्रदेश के अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इस संकट से निपटने के लिए ब्लॉक लेवल पर कोविड केयर सेंटर (Covid Care Centre) बनाने को निर्देश दिए हैं. सीएम ने हॉस्पिटल्स में बेड की संख्या बढ़ाने को कहा है. इस आपात बैठक में मुख्यमंत्री ने भोपाल, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर के कलेक्टर से जिले में कोरोना संक्रमण और इलाज पर जानकारी ली.

24 घंटे में 594 नए कोरोना मरीज

बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 594 नए कोरोना मरीज (Madhya Pradesh Corona News Update) मिले हैं, अब पूरे प्रदेश में इलाजरत मरीजों की संख्या 1544 हो गई है. इसके साथ ही संक्रमण दर बढ़कर एक परसेंट हो गई है. इंदौर में एक मरीज की मौत भी हुई है, जबकि संस्कारधानी में कोविड संदिग्ध वार्ड में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई है. प्रशासन का दावा है कि दोनों की रिपोर्ट निगेटिव थी.

इंदौर में मिले 319 नए कोरोना संक्रमित (corona cases in indore)

मंगलवार देर रात आई मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में एक दिन में 319 नए मरीज मिले हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है, अब एक्टिव मरीजों की संख्या 820 हो गई है. इंदौर में इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है, कलेक्टर के मुताबिक पर्याप्त संख्या में बेड्स उपलब्ध हैं, कोविड केयर सेंटर्स में ढाई हजार बिस्तरों की व्यवस्था की गई है. पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध है. जरूरतमंद मरीजों के नि:शुल्क इलाज के लिये आयुष्मान योजना के तहत 41 अस्पतालों में व्यवस्था की गई है. क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में तय किया गया कि शादियों में अधिकतम संख्या 200 रखी जाये. इसी तरह शव यात्रा और मुक्तिधाम में अधिकतम संख्या 50 निर्धारित की जाये.

सीएम की बैठक में शामिल हुए ​​​​​​ACS कंसोटिया पॉजिटिव

मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में शामिल परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसके अलावा ​​​​​​ACS पशुपालन जेएन कंसोटिया, उनकी पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव हो गए हैं. पशुपालन विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया मंगलवार दोपहर में ही सीएम शिवराज सिंह चौहान की पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक में शामिल हुए थे. कोरोना जांच के महज तीन घंटे बाद ही कंसोटिया सीएम की मीटिंग में शामिल हो गए थे. कंसोटिया के समीप कृषि आयुक्त शैलेंद्र सिंह व सीएस इकबाल सिंह बैंस बैठे थे. इस बैठक में पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल भी बैठक में मौजूद थे. बैठक में शामिल होकर लौटने के बाद कंसोटिया और उनका पूरा परिवार होम-क्वारंटाइन हो गए हैं.

Last Updated : Jan 5, 2022, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details