मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Covid XBB.1.5 Variant: लोगों में करोना की दहशत, विशेषज्ञ से जानिए- कितना खतरनाक है यह नया वैरिएंट?

लोगों में करोना के नए वैरिएंट का डर फिर एक बार सताने लगा है. डॉक्टर्स की सलाह है कि, लापरवाही ना बरतें ज्यादा तकलीफ हो तो टेस्ट कराएं. फिलहाल मध्यप्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 21 है.

corona new variant
कोरोना का नया वैरिएंट

By

Published : Mar 9, 2023, 8:28 PM IST

भोपाल।चीन में तबाही मचाने वाले कोरोना का नया वैरिएंट अमेरिका में तबाही मचा रहा है. XBB 1.5 वैरिएंट के चलते अमेरिका में कई जिंदगी काल के गाल में समा चुकी है. ऐसे में भारत में भी इसके खतरे को देखते हुए एहतियातन बरती गई, लेकिन मध्य प्रदेश और भारत में कई जगह इससे मिलते-जुलते सिम्टम्स वाले मरीज पाए जा रहे हैं. ऐसे में लोगों के मन में डर और भय का माहौल बना हुआ है. मध्यप्रदेश में मार्च के शुरुआती सप्ताह में ही अस्पतालों में सर्दी, खांसी के साथ सांस की तकलीफ के कई मरीज पहुंच रहे हैं. इनमें से अधिकांश के लक्षण कोरोना जैसे ही नजर आते हैं. ऐसे में कई लोग करोना के डर से टेस्टिंग भी नहीं करा रहे हैं.

एमपी में कोरोना के कुल 21 एक्टिव केस

पहले दवाई खा कर देखेंगे:अस्पताल में पहुंचे मरीज श्यामसुंदर का कहना है कि, उन्हें पिछले 3 दिन से बुखार आ रहा है. सर्दी और खांसी भी हो रही है. ऐसे में वह अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने उन्हें दवा लिख दी है. 5 दिन की यह दवाई खानी है. जब श्याम सुंदर से हमने पूछा कि आपने टेस्ट करवाया या नहीं तो उनका कहना था कि, डॉक्टर ने तो बोला था टेस्ट करवा लो, लेकिन वह अभी टेस्ट नहीं करवा रहे हैं, पहले दवाई खा कर देखेंगे.

एमपी में खतरा कम:सांस रोग विशेषज्ञ लोकेंद्र दवे का कहना है कि, भारत के साथ ही मध्यप्रदेश में कोरोना लेकर अभी उतना खतरा नहीं है. क्योंकि अधिकतर लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है. लेकिन जिस तरह का नया वैरिएंट है. वह कहीं ना कहीं वैक्सीन के बाद भी हमला कर देता है. ऐसे में लोगों में जब भी इसके लक्षण लगे. तो वह तुरंत ही जाकर डॉक्टर से संपर्क करें और ज्यादा परेशानी होने पर कोविड टेस्ट भी करवाएं.

कोरोना से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढे़ें...

एमपी में कुल 21 एक्टिव केस:मध्यप्रदेश में पिछले 7 दिनों में कोविड के नए मामले सामने नहीं आए है. गुरुवार को कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या 0 रही. यानी एक भी नया मरीज मध्यप्रदेश में कोविड का नही पाया गया. कुल 21 एक्टिव केस अभी भी मध्यप्रदेश में कोविड के बने हुए हैं. नया वैरिएंट एक्सबीबी 1.5 ओमीक्रोन का ही सब वैरिएंट माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि यह वैरिएंट ऐसा है कि यह वैक्सीन लगने के बाद भी शरीर पर असर कर जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details