भोपाल।चीन में तबाही मचाने वाले कोरोना का नया वैरिएंट अमेरिका में तबाही मचा रहा है. XBB 1.5 वैरिएंट के चलते अमेरिका में कई जिंदगी काल के गाल में समा चुकी है. ऐसे में भारत में भी इसके खतरे को देखते हुए एहतियातन बरती गई, लेकिन मध्य प्रदेश और भारत में कई जगह इससे मिलते-जुलते सिम्टम्स वाले मरीज पाए जा रहे हैं. ऐसे में लोगों के मन में डर और भय का माहौल बना हुआ है. मध्यप्रदेश में मार्च के शुरुआती सप्ताह में ही अस्पतालों में सर्दी, खांसी के साथ सांस की तकलीफ के कई मरीज पहुंच रहे हैं. इनमें से अधिकांश के लक्षण कोरोना जैसे ही नजर आते हैं. ऐसे में कई लोग करोना के डर से टेस्टिंग भी नहीं करा रहे हैं.
पहले दवाई खा कर देखेंगे:अस्पताल में पहुंचे मरीज श्यामसुंदर का कहना है कि, उन्हें पिछले 3 दिन से बुखार आ रहा है. सर्दी और खांसी भी हो रही है. ऐसे में वह अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने उन्हें दवा लिख दी है. 5 दिन की यह दवाई खानी है. जब श्याम सुंदर से हमने पूछा कि आपने टेस्ट करवाया या नहीं तो उनका कहना था कि, डॉक्टर ने तो बोला था टेस्ट करवा लो, लेकिन वह अभी टेस्ट नहीं करवा रहे हैं, पहले दवाई खा कर देखेंगे.