भोपाल।मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले दलबदल का दौर शुरू हो चुका है. आज बड़ा मलहरा सीट से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए. इससे पहले सिंधिया समर्थक 22 विधायकों ने इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी और बीजेपी ने कुछ विधायकों को मंत्री भी बना दिया है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने निशाना साधा है.
एमपी कांग्रेस ने ट्विटर हैंडल से एक ट्विट किया है, जिसमें लिखा है कि सारे बिकाऊ एक जगह इकट्ठा हो रहे हैं, बहुत जल्द बीजेपी का मतलब “बिकाऊ जयचंद पार्टी” होगा.
दलबदल का दौर जारी
राज्य में 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले मध्य प्रदेश में दलबदल का दौरा जारी है. जिन 24 सीटों के लिए विधानसभा उपचुनाव होना है उनमें से 22 सीटें सिंधिया समर्थक विधायकों के कांग्रेस पार्टी छोड़ने की वजह से खाली हुई हैं. कांग्रेस विधायकों ने मार्च में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था और उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली थी.