मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी कांग्रेस ने पीएम मोदी को बताया तानाशाह, कंस-शकुनी से की 'मामा' की तुलना - शिवराज सरकार

भोपाल में कांग्रेस ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. वॉटर कैनन और आंसू गैस के गोले भी छोड़े. इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस नेताओं प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की शिवराज सरकार पर निशाना साधा.

mp-congress-told-pm-narendra-modi-is-a-dictator-and-cm-shivraj-like-a-shakuni-and-kansa-mama
कांग्रेस ने साधा निशाना

By

Published : Jan 24, 2021, 2:38 AM IST

Updated : Jan 24, 2021, 2:48 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन में जमकर बवाल हुआ. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की अगुआई में कार्यकर्ता भोपाल के जवाहर चौक पर से राजभवन तक मार्च निकाल रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोशनपुरा के पास ही रोक लिया. कांग्रेसियों को रोकने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. पुलिस के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई. जिसके बाद पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनके विधायक बेटे जयवर्धन सिंह समेत 20 से ज्यादा नेताओं को हिरासत में ले लिया. इस घटना क्रम को कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एपी प्रजापित ने शर्मनाक बताया है और केंद्र और राज्य की शिवराज सरकार पर निशाना साधा है.

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

पीएम मोदी को बताया तानाशाह

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी ने आज बर्बरता का तांडव किया है. जिसे सब ने देखा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र को को एक तानाशाह बताया. पूर्व मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी जबसे देश के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से ही लोकतंत्र की हत्या हो रही है. अब तक 75 किसानों की मौत हो चुकी है. लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है. कहते थे कि ये आंदोलन दिल्ली तक सीमित है. अब पता चल है कि इसकी आंच कहां तक पहुंच रही है. कांग्रेस भी किसानों के साथ है. भोपाल में प्रदर्शन के दौरान जो कुछ भी हुआ वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. हम पर पीछे से वार किया गया. महिला कार्यकर्ताओं को मेल पुलिसकर्मी घसीटते हुए ले गए. यहां तक कि पुलिस ने मीडिया पर भी हमला किया. मोदी सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी. कांग्रेस किसानों के साथ है. सरकार जब तक काले कानून वापस नहीं ले लेती प्रदर्शन जारी रहेगा.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति

'नागरिकों के अधिकारों का हो रहा हनन'

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने भी बीजेपी सरकार को घेरा. एनपी प्रजापति का कहना था कि कांग्रेस अगर ट्रैक्टर रैली की बात करती है, तो 5 किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लगा दी जाती है. बीजेपी कृषि मंडियों को गुजराती व्यापारियों के हवाले करने पर तुली हुई है. आज जो हुआ है ये नागरिक अधिकारों का हनन है.

पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ

'सीएम शिवराज बताएं वो कंस मामा हैं या शकुनी मामा'

पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि किसान और मजदूर सबसे अधिक बीजेपी सरकार में असहाय हैं. निमाड़ में दो शिफ्ट में किसानों को बिजली मिलती है. प्रदेश की जनता ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया था. लेकिन सत्ता के सौदागरों ने प्रजातंत्र की हत्या कर कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया. आज मध्य प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. 15 दिन में प्रदेश में 8 से 10 रेप की बड़ी घटना सामने आईं हैं. सीएम शिवराज को बताना चाहिए कि वो कंस मामा हैं या शकुनी मामा.

ये भी पढे़ंःकांग्रेस का जंगी प्रदर्शन: दिग्गजों के जाते ही पुलिस का लाठीचार्ज, पिटते रहे कार्यकर्ता

Last Updated : Jan 24, 2021, 2:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details