भोपाल: गुना के देवीपुरा गांव में मजदूर दंपति को स्कूल के टॉयलेट में क्वारंटाइन करने के मामले में सियासत शुरु हो गई है. कांग्रेस ने इस मामले को लेकर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है.
मप्र कांग्रेस ने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है कि, 'बीजेपी नेता सिंधिया के क्षेत्र गुना की ये तस्वीर है, जिसमें गरीब परिवार को शौचालय में क्वारंटाइन किया गया है.' कांग्रेस ने सिंधिया पर तंज कसते हुए लिखा है कि, 'वो जो बात-बात पर सड़क पर उतरते थे, इस बात पर जनता की नज़रों से उतर गये'.