भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मीडिया विभाग में बड़ा बदलाव किया है. मीडिया विभाग का स्टेट कोर्डिनेटर अभय दुबे को बनाया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने दुबे को डा अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोतने का आरोपी बताया है. भाजपा के प्रवक्ता चतुर्वेदी ने इंदौर के तुकोगंज थाने का एक दस्तावेज अपने ट्वीटर पर साझा करते हुए लिखा है, संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर कालिख पोतने वाले व्यक्ति को कांग्रेस का स्टेट मीडिया कोर्डिनेटर बनाकर कमल नाथ ने अपनी अनुसूचित जाति विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है. कांग्रेस और राहुल गांधी की वास्तविकता इस नियुक्ति से उजागर हुई है.
कांग्रेस का पक्ष: पंकज चतुवेर्दी आरोप को लेकर दुबे का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई, मगर सफलता नहीं मिली. (Ambedkar Sooting Controversy)