भोपाल।कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहन ने शुक्रावार को एक बार फिर फेसबुक लाइव के माध्यम से जनता से संवाद किया. सीएम के फेसबुक लाइव पर टिप्पणी करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि, 'सीएम का फेसबुक लाइव समझ ही नहीं आया, कि वे किसी सभा को संबोधित कर रहे थे, या जनता को, वे क्या कोई संदेश लेकर आए थे ? वे फेसबुक लाइव से सिर्फ जनता को भ्रमित करते रहे, उन्हें राजनीति छोड़ कर उचित कदम उठाना चाहिए'.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि, सीएम ने न तो मध्यप्रदेश में कोरोना रोकथाम की कार्य योजना का जिक्र किया और न ही लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए राज्य के पास कोई योजना है, उसके बारे में बताया. इसके अलावा इस दौरान मंत्रिमंडल गठन की बात भी सामने नहीं आई.