Congress Silent Satyagraha: मौन सत्याग्रह में शामिल हुए कमलनाथ, बीजेपी सरकार पर साधा निशाना - MP Congress Silent Satyagraha
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बुधवार को राहुल गांधी के समर्थन में हुए मौन सत्याग्रह में शामिल हुए. वहीं सत्याग्रह के बाद पूर्व सीएम ने सीएम शिवराज पर जमकर आरोप लगाए.
मौन सत्याग्रह में शामिल हुए कमलनाथ
By
Published : Jul 12, 2023, 8:06 PM IST
|
Updated : Jul 12, 2023, 10:29 PM IST
मौन सत्याग्रह में शामिल हुए कमलनाथ
भोपाल। मानहानि मामले में राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस अब सड़कों पर आ गई है. सदन में इसको लेकर विरोध जताने के बाद अब सड़क पर मौन धरना दिया जा रहा है. बुधवार को राहुल गांधी के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए कांग्रेस ने देश भर में मौन सत्याग्रह किया. जिसमें सभी राज्यों के मुख्यालय पर यह मौन धरना प्रारंभ हुआ. भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर हुए इस मौन सत्याग्रह में पीसीसी चीफ व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए. इस दौरान कमलनाथ ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया.
मौन धरना में शामिल हुए कमलनाथ: कमलनाथ ने मौन धरना स्थल पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन ट्वीट करते हुए लिखा कि देश में लोकतंत्र और राहुल गांधी के साथ किए जा रहे अन्याय के खिलाफ भोपाल में कांग्रेस के नेता, विधायक, कार्यकर्ताओं के साथ धरना किया. हम सब मिलकर गांधीवादी तरीके से लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इसके बाद पीसीसी में अपने कक्ष में पत्रकारों से उन्होंने चर्चा की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. कूनो में एक और चीते की मौत पर भी सवाल उठाए.
मौन सत्याग्रह में शामिल हुए कमलनाथ
शिवराज सरकार पर आरोप: पूर्व सीएम ने कहा कि अव्यवस्था तो हर जगह शिवराज सरकार में फैली हुई है. यहां हर एरिया में अवस्थाएं हैं. चीते की मौत हो या फिर आदिवासियों की मौत हो. ऐसी कौन सी जगह नहीं है, जहां व्यवस्था सही है. पूरा का पूरा सिस्टम ही बेकार हुआ है. कांग्रेस की सरकार आएगी तो सारे सिस्टम को सही किया जाएगा. वहीं झाबुआ की घटना को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि यह एक सिस्टम बन गया है. हर लेवल पर भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार हो रहा है. पैसे दो काम लो, यही बीजेपी सरकार की नीति है. पैसे दो और गरीब राशन कर्ड में अपना नाम जुड़वा लो. बस इनको तो कहीं से भी पैसा आए यही इनका सिस्टम है.
जगह-जगह हो रहा मौन सत्याग्रह:बता दें मोदी सरनेम को लेकर राहुल गांधी पर हुई कार्रवाई को लेकर कांग्रेस देश भर यह विरोध जता रही है. राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में आज मौन सत्याग्रह किया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इस तरह से तानाशाहीपूर्ण रवैया रहा तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. बता दें इसी क्रम में एमपी में भी कांग्रेस नेताओं ने मौन सत्याग्रह किया. जहां कमलनाथ भी शामिल हुए.