भोपाल।सरकार द्वारा तीसरी बार लॉकडाउन बढ़ाए जाने के फैसले को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि, परिस्थितियों को देखकर लॉकडाउन को बढ़ाना उचित है, लेकिन सरकार को उनकी तैयारी और जनता को राहत देने की योजनाओं को भी बताना चाहिए, जिससे लंबे लॉकडाउन के कारण अवसाद और हताशा में जी रहे गरीब, मजदूर और आम जनता को राहत मिल सके. कांग्रेस का कहना है कि, सरकार ने एक तरफ इस तरह का महौल बना दिया था कि, लॉकडाउन में राहत दी जाएगी, लेकिन अचानक लॉकडाउन को बढ़ाने से जनता में चिंता और अवसाद बढ़ रहा है.
लॉकडाउन बढ़ाने के साथ जनता को राहत पहुंचाने की योजना भी बताए केंद्र सरकार- MP कांग्रेस - Bhupendra Gupta
सरकार के तीसरी बार लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि, परिस्थिति को देखकर लॉक डाउन को बढ़ाना उचित है, लेकिन सरकार को इसकी तैयारी और जनता को राहत देने की योजनाओं को साझा करना चाहिए. जिससे गरीब, मजदूर और आम जनता को राहत मिल सके.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि, सरकार द्वारा फिर से 17 मई तक जो लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है. उस फैसले से जनता, गरीब और मजदूरों को परेशानी होने वाली है, उस पर विचार किया जाना चाहिए. सरकार को अपनी तैयारी सार्वजनिक करनी चाहिए, कि वे किस तरह गरीबों, मजदूरों और बाहर फंसे विद्यार्थियों के साथ किसानों की मदद कर पाएगी. किस तरह अस्पतालों में व्यवस्था की गई है. ये सब योजना सार्वजनिक करनी चाहिए.
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा, जनता इतने दिन के बाद राहत का इंतजार कर रही थी, सरकार ने खुद माहौल बना दिया था कि, दो-तीन दिन में लॉकडाउन खुल जाएगा. परिस्थितियां ऐसी हैं कि, लॉकडाउन बढ़ाने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जनता के साथ इन चीजों को साझा करना चाहिए, जिससे एक अवसाद और मानसिक रूप से समाज के अंदर हताशा का भाव ना बने. इसलिए सरकार को अपनी योजना सार्वजनिक करनी चाहिए.