MP Congress New Candidate List: एमपी कांग्रेस में हो गया बड़ा उलटफेर, क्यों हुआ ये भूल सुधार, जानिये पूरा गणित
Know MP Congress Inside Story: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में टिकिट वितरण को लेकर घमासान मचा हुआ है. जिन लोगों को टिकट नहीं मिले हैं उनके बगावती तेवर सामने आ रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने चार विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को बदल दिया है. जानिए किन सीटें पर उम्मीदवार बदले गए और इन्हें बदलने की जरूरत क्यों पड़ी...
भोपाल।मध्य प्रदेश मेंकांग्रेस ने चार विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं. इसे समय रहते पार्टी का भूल सुधार कह सकते हैं. पार्टी ने पिपरिया सीट से गुरुचरण की जगह वीरेन्द्र बेलवंशी को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि बड़नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी का टिकट काट कर दुबारा विधायक मुरली मोरवाल को ही मौका दिया गया है. उधर जावरा में हिम्मत श्रीमाल की जगह वीरेन्द्र सोलंकी अब पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार होंगे. सुमावली से कुलदीप सिकरवार की जगह अजब सिंह कुशवाह को टिकट दिया गया है.
कांग्रेस का भूल सुधार या असंतोष का डर:कांग्रेस ने जो ये भूल सुधार किया है, ये जिताऊ उम्मीदवार के लिए है या फिर पार्टी में बढ़ते असंतोष को संभालने की कोशिश है. बड़नगर सीट से मुरली मोरवाल ने टिकट कटने के बाद अपनी पीड़ा भी चेतावनी के लहजे में बयां की थी. उन्होंने मीडिया से कहा था कि ''चालीस करोड़ में नहीं बिकने का ईनाम है ये." टिकट कटते ही मोरवाल ने अपने कार्यकर्ताओं की बैठक बुला ली थी. बगावती तेवर दिखाने शुरु कर दिए थे.
कमोबेश यही स्थिति वीरेन्द्र बेलवंशी के मामले में हुई थी. उनके समर्थकों ने पीसीसी मुख्यालय समेत दिग्विजय सिंह के बंगले पर भी प्रदर्शन किया था. पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए गुरुचरण का विरोध भी कर रहे थे कार्यकर्ता. जावरा में पहले उम्मीदवार बनाए गए हिम्मत श्रीमाल का तो पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंक दिया था. ये कार्यकर्ता वीरेन्द्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग कर रहे थे.
वीरेन्द्र रघुवंशी और निशा बांगरे को अब भी इंतजार: हांलाकि इस विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के समय से सबसे ज्यादा चर्चित रहे वीरेन्द्र रघुवंशी और निशा बांगरे का चुनावी लड़ाई का रास्ता साफ करने की कोई तस्वीर दिखाई नहीं दी है. निशा बांगरे बैतूल की आमला से चुनाव लड़ने के लिए डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा देने लंबी लड़ाई लड़ चुकी हैं, इस्तीफा मंजूर भी हो गया. निशा बांगरे अब कमलनाथ से मिलकर अपने बारे में स्थिति स्पष्ट करना चाहती हैं और जानना चाहती हैं कि कांग्रेस उनके बारे में क्या स्टैंड लेगी. कांग्रेस ने आमला सीट से मनोज मालवे को अपना उम्मीदवार बनाया है.
मुरैना में अजब कुशवाहा पर फिर लगाया दांव: कांग्रेस पार्टी ने मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा का टिकट बदलकर वर्तमान विधायक अजब सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है. कांग्रेस ने पहले सुमावली से युवा नेता कुलदीप सिंह सिकरवार को टिकट दिया था. लेकिन विरोध के कारण पार्टी को यह टिकट बदलना पड़ा है. पार्टी ने जब कुलदीप सिकरवार को टिकट दिया तो उसके बाद वर्तमान विधायक अजब सिंह कुशवाहा ने विरोध दर्ज किया और हजारों की संख्या में उन्होंने अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन भी किया.
साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस प्रत्याशी को हराने का काम करेंगे. कांग्रेस पार्टी का लगातार बढ़ते विरोध के कारण पार्टी को यह टिकट बदलना पड़ा है. बता दें कि सुमावली विधानसभा में जातिगत वोट बैंक काफी प्रभावी मानी जाती है और वर्तमान विधायक अजब सिंह कुशवाहा जातिगत वोटों के आधार पर काफी फिट बैठ रहे हैं. सुमावली विधानसभा में कुशवाहा समाज की वोटों की संख्या लगभग 55 हजार के आसपास है.