भोपाल। मप्र में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र (Kamal Nath wrote a letter to CM Shivraj regarding appointment of teachers) लिखा है, पत्र के जरिए कमलनाथ ने सीएम से इस मामले में जल्द नीतिगत निर्णय लेने की मांग की है. कमलनाथ ने पत्र में लिखा है कि मप्र में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान शिक्षकों की भर्ती परीक्षा कराई गई थी, जिसमें भर्ती प्रक्रिया में चयनित अभ्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य शेष रह गया था, लेकिन सरकार परिवर्तन के बाद से शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शिथिल रही है. प्रदेश में उच्च माध्यमिक शिक्षकों और माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति करने के संबंध में जल्द नीतिगत निर्णय लिए जाने की आवश्यकता है.
DA Hike for MP Pensioners: 1 अक्टूबर 2021 से पेंशनर्स को मिलेगा बढ़ा हुआ डीए
नियुक्ति के लिए जल्द नीतिगत निर्णय लेने का अनुरोध