भोपाल। आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में रणनीति तैयार की गई है. कांग्रेस कमलनाथ के नेतृत्व में नगरीय निकाय चुनाव में मजबूती के साथ वापसी करना चाहती है. नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशी चयन एवं चुनावी रणनीति के लिए जिला कांग्रेस और स्थानीय कांग्रेसी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. समिति में एक महिला को अनिवार्य रूप से स्थान भी देना दिया जा रहा है.
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की चुनावी रणनीति तैयार 2018 की तरह नगरीय निकाय में देंगे शिकस्त
मप्र कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में नगरीय निकाय चुनाव में मजबूती के साथ वापसी की तैयारी की जा रही है. सरकार जाने और उपचुनाव में उम्मीद अनुरूप परिणाम न मिलने के बावजूद भी कांग्रेस कार्यकर्ता निष्ठा और एकजुटता से 2018 की तरह बीजेपी को नगरीय निकाय चुनाव में पटखनी देने तैयार हैं.
रणनीति बनाने में जुटी कांग्रेस
नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशी चयन एवं चुनावी रणनीति के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी एवं स्थानीय कांग्रेसी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. इन समितियों में उन इलाकों के विधायक/विधायक प्रत्याशी, क्षेत्रीय सांसद/प्रत्याशी, मोर्चा संगठन के जिला अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस द्वारा मनोनीत प्रभारी होंगे.
समिति में एक महिला सदस्य अनिवार्य
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्याशी चयन और चुनावी रणनीति के लिए बनाई गई समिति में एक महिला सदस्य अनिवार्य रूप से शामिल हो. समिति में मप्र कांग्रेस के प्रतिनिधि के तौर पर एक वरिष्ठ नेता को प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में गठित समिति के साथ विचार विमर्श करने और प्रत्याशी चयन और चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है.
शहरी विकास के संकल्प के साथ चुनाव में उतरेगी कांग्रेस
चंद्रप्रभाष शेखर ने कहा है कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी क्षेत्र के नागरिकों की आकांक्षा के अनुरूप शहरी विकास के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. शहर के नागरिकों को शुद्ध पेयजल, पक्की सड़कें, बेहतर जल निकासी सिस्टम, सुचारू यातायात प्रबंधन, बाग-बगीचे और बेहतर पर्यावरण का ध्यान रखते हुए शहरी सौंदर्यीकरण के लिए वचनबद्ध है. कांग्रेस स्थानीय नागरिकों की साझेदारी से समस्याओं के निवारण के लिए काम करेंगे.