मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में चुनाव आयोग के निर्देशों पर कांग्रेस ने जताया एतराज, पत्र लिखकर की ये मांग - instructions issued by Election Commission

ये पहला मौका है जब मध्यप्रदेश में एक साथ 27 सीटों पर उपचुनाव होना है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर नई दिशा निर्देश जारी किए हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव आयोग के कई दिशा निर्देशों पर एतराज जताया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पत्र लिखकर भारत निर्वाचन आयोग को सुझाव भेजे हैं. पढ़िए पूरी खबर..

bhopal
जेपी धनोपिया

By

Published : Sep 3, 2020, 8:44 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश की 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इन दिशा निर्देशों को लेकर कांग्रेस ने कई बिंदु पर एतराज जताया है. प्रत्याशी के नामांकन, प्रचार और कोरोना के दौरान मतदान के लिए कांग्रेस ने सुझाव भी दिए हैं. वहीं कांग्रेस ने मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या घटाने के अलावा वीवीपैट मशीन और ईवीएम मशीन की एक साथ काउंटिंग कराने की मांग की है.

चुनाव आयोग के निर्देशों पर कांग्रेस ने जताया एतराज

कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया का कहना है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के संदर्भ में कोविड-19 को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जो व्यावहारिक रूप से सही नहीं हैं, जिसमें आयोग ने कहा है कि प्रत्याशी द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा और व्यक्तिगत तौर पर भी फॉर्म भरा जाएगा, लेकिन सिर्फ दो व्यक्ति फार्म भरने जा सकेंगे, जो कि गलत है, क्योंकि कोविड-19 में ही 5 व्यक्तियों का नियम है, इसलिए 5 लोगों को फार्म भरने की अनुमति देना चाहिए.

इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा गया है कि जो कोविड-19 के पॉजिटिव और संदिग्ध मरीज हैं, उनके लिए पोस्टल बैलट की व्यवस्था की गई है, जबकि कांग्रेस ने कहा कि आयोग से कहा है कि संदिग्ध मरीजों के लिए पोस्टल बैलट की व्यवस्था नहीं देना चाहिए, उनके लिए मतदान केंद्र पर अलग से कोविड-19 के लिए मतदान केंद्र बनाना चाहिए. कांग्रेस ने एक मतदान केंद्र पर साढ़े सात सौ मतदाता रखे जाने का सुझाव दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details