भोपाल। बीजेपी की कैबिनेट के गठन के साथ अब कांग्रेस भी विपक्षी दल के रूप में अपनी धार तेज करने काम में जुट गई है. खोई जमीन पाने की जद्दोजहद में जुटी कांग्रेस के नए तारणहार बनें भंवर जितेन्द्र सिंह मंगलवार को कांग्रेस की बड़ी बैठक लेने जा रहे हैं. इस बैठक में प्रदेश भर के जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सह प्रभारी और जिला संगठन मंत्रियों को बुलाया गया है. भंवर जितेन्द्र सिंह के अलावा बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद रहेंगे. चुनाव में मिली करारी हार के बाद प्रभारी महासचिव की मौजूदगी में ये पार्टी की पहली बड़ी बैठक है.
बीती को बिसार कर आम चुनाव की तैयारी में कांग्रेस :विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार का सार समझने तक ठीक है. लेकिन पार्टी के पास उस हार के मातम का वक्त नहीं है. वजह ये कि तीन महीने बाद पार्टी को फिर आम चुनाव से गुजरना है. पार्टी इसके लिए गिअर अप होने लगी है. विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद हार के मंथन को लेकर बैठक हुई हो, लेकिन बीती को बिसार कर आगे बढ़ने के मद्देनजर भोपाल में कांग्रेस की ये बड़ी बैठक रखी गई है. प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि "बैठक में कांग्रेस के जिला शहर कमेटी के अध्यक्षों के साथ जिला प्रभारी, सह प्रभारी और जिला संगठन मंत्रियों को भी बुलाया गया है. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद रहेंगे."