भोपाल।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने संगठन स्तर पर बड़े फेर बदल किये हैं. कमलनाथ को बाय-बाय करने के साथ ही प्रदेश की कमान जीतू पटवारी को पार्टी का अध्यक्ष बना कर दे दी है. ये अलग बात है कि पटवारी अपना खुद का चुनाव बड़े अंतर से हार गये. मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला की छुट्टी कर दी गई और भंवर जीतेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश का प्रभारी बना दिया गया.
कांग्रेस की बड़ी बैठक, मिशन 2024 पर रहेगा फोकस:भंवर जीतेंद्र सिंह ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी का पद संभालने के बाद आज मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित जिला प्रभारी, सह प्रभारी और जिला संगठन मंत्री के साथ एक बैठक कर रहे हैं. इसके अलावा इस बैठक में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी हिस्सा ले रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस की हार के पीछे जो वजह रही उस पर तो चर्चा होगी ही, साथ में तीन महीने के बाद होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भी एक रोड मैप तैयार किया जायेगा.