भोपाल। आगामी 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जहां मैदानी दौरे शुरू कर दिए हैं, तो वहीं रविवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उपचुनाव को लेकर एक अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक मौजूद रहेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी 24 विधानसभा के प्रभारियों की मीटिंग लेंगे और उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे. इस मीटिंग के आधार पर चुनाव की आगामी रणनीति बनाई जाएगी.
प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव की तैयारी के लिए कई तरह के प्रभारी बनाए हैं. वहीं कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे नेताओं को 1-1 विधानसभा सीट का प्रभार दिया गया है. पूर्व मंत्रियों के साथ विधायक, पूर्व विधायक और विधानसभा चुनाव लड़ चुके नेताओं को भी प्रभारी बनाया गया है. सभी प्रभारी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ समन्वय करके उपचुनाव की रणनीति तैयार कर रहे हैं.
बैठक में तैयार होगी रणनीति
प्रभारी बनाए गए पूर्व मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्रों का दो- दो बार दौरा कर चुके हैं और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को रिपोर्ट सौंप चुके हैं. कल होने वाली बैठक में विधानसभा प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ विधानसभा वार बैठक करेंगे और रणनीति तैयार करेंगे.