भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया पर अपना प्रचार -प्रसार करने में काफी पीछे है. इस बारे में कराए गए सर्वे में प्रदेश कांग्रेस मीडिया कमेटी के अध्यक्ष को सबसे ज्यादा 100 में से 28 नंबर मिले हैं. शुरूआती तिमाही रिपोर्ट के नतीजों के बाद अध्यक्ष से लेकर प्रवक्ताओं को सुधार की नसीहत दी गई है.
पार्टी द्वारा कराया गया सर्वे :मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया कमेटी का गठन दो माह पहले किया गया है. इसका अध्यक्ष केके मिश्रा को बनाया गया है. कमेटी के अध्यक्ष से लेकर प्रवक्ताओं को पार्टी के विचारों, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के ट्वीट को वायरल करने, उन्हें रीट्वीट करने और पार्टी के पक्ष को मीडिया में रखने की जिम्मेदारी गई है. मीडिया कमेटी की वर्किंग को कमलनाथ की टीम द्वारा लगातार मॉनिटरिंग भी किया जा रहा है. इसके तहत निकाय चुनाव के दौरान मीडिया कमेटी की वर्किंग के आधार पर इनका पार्टी द्वारा सर्वे कराया गया.