मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain महाकाल लोक की खंडित मूर्तियों की कीमत पर भ्रमित दिख रहे Congress नेता

तेज आंधी के कारण उज्जैन के महालोक में धराशाई हुईं मूर्तियों के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. लेकिन मूर्तियों की कीमत को लेकर कांग्रेस नेताओं में भ्रम की स्थिति है. हालत ये है कि कांग्रेस नेता ही एक राय नहीं दिख रहे हैं.

MP Congress leaders confused
मूर्तियों की कीमत पर भ्रमित दिख रहे Congress नेता

By

Published : Jun 1, 2023, 7:48 AM IST

भोपाल।उज्जैन के महाकाल लोक में खंडित हुईं मूर्तियों को मुद्दा बनाकर बीजेपी पर हमलावर हुई कांग्रेस अपने ही आंकड़ों में उलझ गई है. अब सवाल कांग्रेस पर उठ रहा है कि पार्टी के नेता पहले तय कर लें कि महाकाल लोक में खंडित हुई एक मूर्ति की कीमत क्या है. असल में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के मुताबिक एक खंडित मूर्ति की कीमत 45 लाख है, जबकि कांग्रेस के ही नेता पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा बता रहे हैं कि एक खंडित मूर्ति की कीमत दस लाख है.

कांग्रेस के दिग्गज नेता एक राय नहीं :महाकाल लोक में सप्तऋषियों की खंडित मूर्तियो पर हमलावर हुई कांग्रेस भ्रमित दिख रही है. कांग्रेस पहले ये आम राय नहीं कर पाई कि मूर्तियों की लागत क्या बतानी है. हालांकि इसी मुद्दे पर कांग्रेस बीजेपी को घेर रही है. लेकिन दिलचस्प ये है कि जितने नेता उतनी लागत बताई जा रही है. गज़ब ये कि दमदारी ये भी कि जो उज्जैन गया, वही सही कीमत बताएगा. असल में महाकाल लोक की आंधी में गिरी मूर्तियों को लेकर ये बयानी तीर पार्टी के ही दो नेताओं सज्जन सिंह वर्मा और दिग्विजय सिंह के बीच हैं.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

सज्जन ने दिग्विजय की बात नकारी :पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए खंडित हुई मूर्तियों की कीमत 10 लाख बताई. सज्जन वर्मा से जब मीडिया ने पूछा कि आपकी ही पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह ये कह रहे हैं कि मूर्ति की लागत 45 लाख है तो उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह उज्जैन गए नहीं है. हम उज्जैन गए हैं. इसलिए आपको सही लागत बता रहे हैं. सज्जन सिंह वर्मा का दावा इस आधार पर है कि उन्होंने उज्जैन जाकर मुआयना किया. जबकि उज्जैन मे महाकाल लोक की खंडित मूर्तियों को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की जानकारी भी अलग है और आंकड़ा भी. दिग्विजय सिंह की मानें तो उज्जैन में जो सप्तऋषियों की मूर्तियां तेज आंधी में खंडित हो गई हैं, उस एक मूर्ति की कीमत 45 लाख है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details