मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Congress नेता फूल सिंह बरैया का दावा - अगर BJP की 50 से ज्यादा सीटें आई तो अपना मुंह करेंगे काला - 40 से ज्यादा बीजेपी की सीटें तो मुंह कर लूंगा काला

कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा है कि प्रदेश की बीजेपी सरकार अब जाने के मुहाने पर है. बीजेपी एससी, एसटी और ओबीसी को नौकरियां देने की घोषणा करके उनके वोट हथियाने के प्रयास कर रही है, लेकिन अब ये लोग उनके जाल में फंसने वाले नहीं हैं. उन्हें पता है कि ये दाना चिड़िया को मारने के लिए डाला जा रहा है. उन्होंने फिर दोहराया कि अगले चुनाव में बीजेपी की 50 से ज्यादा सीटें आईं तो वे अपना मुंह काला कर लेंगे.

MP Congress leader Phool Singh Baraiya
Congress नेता फूल सिंह बरैया का दावा

By

Published : Jan 18, 2023, 2:26 PM IST

Congress नेता फूल सिंह बरैया का दावा

ग्वालियर।कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने कहा कि सरकार रोजगार सृजन की बात कर रही है. इसके साथ ही एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के वोट लेने के लिए ऐसी लुभावनी बातें कर रही है तो मैं ये संज्ञा देना चाहूंगा कि मालिक चिड़िया को दाना डालता है और एक शिकारी भी चिड़िया को दाना डालता है. बीजेपी का इन वर्गों को नौकरी देने का दाना शिकारी का दाना है. चिड़िया न समझ पाए तो वह मर जाएगी लेकिन हम चिड़िया को जगाने वाले भी हैं.

माफी मांगें बीजेपी नेता :बरैया ने कहा कि अगर सरकार सच में इन वर्गों की हितैषी है अगर वे सच में इनका वोट लेना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री तक और हर राज्य में इनकी सरकार है. उनके सभी मंत्री संविधान को नष्ट करने की जो शपथ ले चुके हैं, उसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और भारतीय लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की शपथ लें. माफी मांगते हुए कहें कि उनसे गलती हो गई. अब कभी प्रजातंत्र और भारतीय संविधान को खत्म करने का प्रयास नहीं करेंगे, तभी ये वर्ग कुछ सोच सकता है. अन्यथा कुछ नही सोचेगा.

प्रदेश में बीजेपी की हालत खराब :बरैया ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की 50 से ज्यादा सीटें नहीं आएंगी और ऐसे वे भावनात्मक तौर पर नहीं बल्कि गणित के आधार पर कह रहे हैं. वह अपनी बात पर अटल हैं कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे विधानसभा के बाहर खुद अपने हाथों से अपना मुंह काला कर लेंगे. बरैया ने कहा कि पहले यह वर्ग कांग्रेस से छिटका था लेकिन वह हमारे भाई हैं. हमने मना लिया और जो बचे हैं, वे भी मना लेंगे. इसलिए हमारा दावा है कि प्रदेश में कांग्रेस को 181 सीट मिलेंगी और भारी बहुमत की सरकार बनेगी.

MP Congress Sammelan बीच भाषण में पर्ची मिलने से भूरिया नाराज, कमलनाथ की अधिकारियों को नसीहत- हमारी चक्की बारीक पीसती है

नरोत्तम मिश्रा पर साधा निशाना :कांग्रेस नेता ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे असंवैधानिक व्यक्ति हैं. उन्हें गृह मंत्री बनाया है, यह बात ही समझ से परे है. वे संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं. उन्होंने दतिया खत्म कर दिया और वहां की कानून व्यवस्था ध्वस्त कर दी. चुनाव के दौरान पुलिस ने फेक वोटिंग को रोकने की जिम्मेदारी निभाने की जगह बटन दबाकर बीजेपी के पक्ष में जबरन वोट डाले और लोकतंत्र की हत्या की. गृह मंत्री के रूप में इस व्यक्ति ने जितने अन्याय किये, वैसे तो पृथ्वी पर किसी ने भी नही किये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details