भोपाल।वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बीजेपी पर लगातार हमलावर रहते हैं. इस बार उन्होंने बीजेपी सरकारों पर आरक्षण खत्म करने की साजिश का आरोप लगाया है. मिथुन सिंह अहिरवार नामक युवक के यूट्यूब पर पब्लिश एक वीडियो को शेयर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि भाजपा दलित, आदिवासी व पिछड़ा वर्ग के साथ ही भूतपूर्व सैनिक व दिव्यांग विरोधी है. इन 5 जगहों पर भाजपा ने आरक्षण को खत्म कर दिया है.
यूपीएससी में 4 प्रतिशत आरक्षण खत्म :वीडियो में बताया गया है कि विधानसभा व लोकसभा में एंग्लो इंडियन के लिए एक सीट होती थी. उसे 2020 में खत्म कर दिया गया है. इसी प्रकार यूपीएससी में दिव्यांगों को 4 प्रतिशत आरक्षण मिलता था. मोदी सरकार ने सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा ने इसे खत्म कर दिया. मध्यप्रदेश में नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण पूर्व सैनिकों को मिलता था. उसे भी खत्म कर दिया है. एमपी के साथ ही कई बीजेपी शासित राज्यों में लगातार आरक्षण को खत्म करने की साजिश हो रही है.