मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस अध्यक्ष पद की दावेदारी पर कमलनाथ का बड़ा बयान- आलाकमान से ऑफर मिला, लेकिन मेरा फोकस यहां है...

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की दौड़ से कमलनाथ (MPCC president Kamal Nath) ने अपने आप को अलग कर लिया है. मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्होंने पार्टी आलाकमान से पार्टी की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया. कमलनाथ ने कहा है कि मैं मध्य प्रदेश नहीं छोड़ना चाहता. केवल 12 माह बचे हैं चुनाव में. यदि मैं कोई नई जिम्मेदारी लेता हूं तो मेरा ध्यान मध्य प्रदेश से हटेगा. अभी मेरा पूरा फोकस मध्य प्रदेश पर है. और मैं अपना ध्यान मध्य प्रदेश से हटाना नहीं चाहता. कमलनाथ ने पीएफआई (PFI) मामले को लेकर बीजेपी पर भी निशाना साधा. (MPCC president Kamal Nath) (Kamal Nath statement on PFI) (sonia gandhi congress president post kamalnath) (sonia gandhi congress president post kamalnath) (kamal nath on congress president polls) (congress president polls kamalnath statement)

Kamal Nath statement on PFI
पीएफआई को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा

By

Published : Sep 28, 2022, 2:23 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 4:24 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यदि इतने सालों से पीएफआई की गतिविधियां चल रही थीं तो फिर सरकार का इंटेलिजेंस फेलियर है. सरकार इतने सालों से क्या कर रही थी. पीएफआई कोई आज तो पैदा नहीं हुआ. इसका रजिस्ट्रेशन बहुत पहले हो गया था. यदि यह संगठन इतने लंबे समय से संदिग्ध गतिविधयों में लिप्त था तो आज यह सवाल सामने क्यों आया. इसके साथ ही उन्होने पार्टी में मचे राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव घमासान पर बहुत बड़ी बात कही. उन्होने कहा कि पार्टी आलाकमान ने उन्हे इसके लिए ऑफर दिया था. (sonia gandhi congress president post kamalnath) (sonia gandhi congress president post kamalnath)

कांग्रेस अध्यक्ष पद की दावेदारी पर क्या कहा:कमलनाथ से जब सवाल किया गया कि क्या वो कांग्रेस के अध्यक्ष पद की दावेदारी के रेस में हैं तो उन्होने कहा कि उनका पूरा फोकस मध्य प्रदेश पर है और आने वाले वक्त में वो एमपी को ज्यादा वक्त देना चाहते हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष के सवाल पर कहा कि- मेरी खुद अशोक गहलोत जी से बात हुई है ,उन्होंने कहा कि मैंने तो बैठक बुलाई थी, कुछ लोगों ने अनुशासनहीनता की है तो उनको शोकाज नोटिस जारी हो गए है. मैंने राहुल गांधी जी से चर्चा की थी लेकिन उन्होंने अध्यक्ष बनने से मना कर दिया, इसलिए अब चुनाव हो रहे हैं. (kamal nath on congress president polls) (congress president polls kamalnath statement)

बीजेपी की लीडरशिप पर सवाल :कमलनाथ में बीजेपी द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बार-बार उठाए जा रहे सवालों को लेकर पलटवार करते हुए बीजेपी की नई लीडरशिप को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि वह नई लीडरशिप आगे क्यों नहीं आने देना चाह रहे. येदुरप्पा क्या नई लीडरशिप से आते हैं. नड्डा जी का चयन कैसे हुआ. क्या चुनाव से हुआ. अभी उनका एक्सटेंशन कैसे हुआ. किन लोगों ने तय किया यह सच्चाई सभी के सामने आनी चाहिए.

Kamal Nath का बीजेपी पर निशाना, कांग्रेस का नहीं कोई सॉफ्ट हिंदुत्व, राहुल गांधी को बनना चाहिए अध्यक्ष

महाकाल मंदिर के विस्तार पर सियासत :कमलनाथ ने महाकाल मंदिर के विकास को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाया कि शिवराज सरकार सिर्फ श्रेय लेने के लिए झूठे तथ्य सामने रख रही है. महाकाल मंदिर के विकास की योजना को लेकर सारे प्रमाण फाइलों में हैं. फाइलों में अभी देख लें कि किसने शुरुआत की थी. बजट आवंटन किसने कराया और किसकी सरकार में इसकी पूरी योजना बनी. उन्होंने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार सिर्फ झूठ बोलती है. उन्होंने कहा कि मीडिया की राजनीति से अब जनता प्रभावित नहीं होने वाली है, क्योंकि जनता समझदार है. बीजेपी आज बेरोजगारी की बात नहीं करती, ना ही किसानों और छोटे व्यापारियों को लेकर कोई बात करती है. वह सिर्फ विभिन्न मुद्दों को लेकर जनता को गुमराह करने का काम करती है.

पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट दे दी है:मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैं मध्यप्रदेश नहीं छोड़ना चाहता हूँ , 12 माह बचे हैं और यदि मैं कोई जिम्मेदारी लेता हूं तो मेरा ध्यान मध्य प्रदेश से हटेगा।अभी मेरा पूरा फोकस सिर्फ़ मध्यप्रदेश पर है, मैं अपना ध्यान मध्यप्रदेश से हटाना नहीं चाहता. हमारा फोकस हर पर चुनाव रहता है और आगामी विधानसभा चुनाव पर भी हमारा मुख्य फोकस है. भारत जोड़ो यात्रा से राजस्थान मसले का कोई संबंध नहीं है. भाजपा जबरन गुमराह करने का काम कर रही हैं. यात्रा को बेहद सफलता मिल रही है और यह सफल रहेगी क्योंकि आज जनता में बेहद आक्रोश है. मीडिया की राजनीति से अब जनता प्रभावित होने वाली नहीं है क्योंकि जनता समझदार है. प्रियंका गांधी जी का अभी भारत जोड़ो यात्रा में मध्यप्रदेश में शामिल होने का अभी कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है.

पीएम मोदी पर कसा तंज: भाजपा द्वारा नई लीडरशिप की बात के पूछे सवाल पर कहा कि - मोदी जी से पूछना चाहिए कि वो नई लीडरशिप को आगे आने क्यों नहीं दे रहे है , येदियुरप्पा क्या नई लीडरशिप से आते है , नड्डा जी का चयन कैसे हुआ,क्या चुनाव से हुआ ,अभी उनका एक्सटेंशन कैसे हुआ , किन लोगों ने तय किया , यह सच्चाई सभी के सामने है. भाजपा के नेताओ को उल्टे सीधे बयान देने की आदत बन चुकी है और अगले 12 महीने में और इनके उल्टे सीधे बयान सामने आएंगे क्योंकि अब यह तड़प रहे हैं क्योंकि उनकी रवानगी होने वाली है.

(sonia gandhi congress president post kamalnath) (sonia gandhi congress president post kamalnath) (kamal nath on congress president polls) (congress president polls kamalnath statement)

Last Updated : Sep 28, 2022, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details