मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: कांग्रेस की 19 सितंबर से जन आक्रोश यात्रा, कमलनाथ बोले- BJP के चार चेहरे- बनावटी, दिखावटी, मिलावटी और सजावटी - भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा

MP Congress Jan Akrosh Yatra: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से पहले कांग्रेस 15 दिनों में 11,400 किलोमीटर की जन आक्रोश यात्रा करने जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि ये यात्रा भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा की तोड़ है. कांग्रेस की यह यात्रा 19 सितंबर से शुरू हो रही है. कमलनाथ ने कहा कि- "बीजेपी के 4 चेहरे हैं- बनावटी भाजपा, दिखावटी भाजपा, मिलावटी भाजपा और सजावटी भाजपा."

Congress Jan Akrosh Yatra
कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 6:12 PM IST

कमलनाथ ने शिवराज पर साधा निशाना

भोपाल। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के जवाब में कांग्रेस नेता 19 सितबंर से 15 दिनों में 11 हजार 400 किलोमीटर की यात्रा करने जा रहे हैं. कांग्रेस ने इसे जन आक्रोश यात्रा नाम दिया है. इस यात्रा की रूपरेखा को लेकर मीडिया से रू-ब-रू हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. कमलनाथ ने कहा कि "जनआर्शीवाद यात्रा में आखिर बीजेपी को 18 साल से प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर वोट मांगने में क्यों शर्म आ रही है. आखिर बीजेपी को केन्द्र से नेता बुलाने की जरूरत क्यों पड़ रही है." कमलनाथ ने आरोप लगाया कि "बीजेपी का अपना मूल चेहरा खो गया है. बीजेपी के चार नए चेहरे हैं, बनावटी भाजपा, दिखावटी भाजपा, मिलावटी भाजपा और सजावटी भाजपा."

15 दिनों में सभी 230 विधानसभा सीटों पर पहुंचेगी कांग्रेस:जन आक्रोश यात्रा की कमान कांग्रेस ने अपने अलग-अलग क्षेत्रों के कद्दावर नेताओं को सौंपी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. गोविंद सिंह, अजय सिंह, कमलेश्वर पटेल, जीतू पटवारी, अरूण यादव, सुरेश पचौरी और कांतीलाल भूरिया यात्राओं की अगुवाई करेंगे. यह यात्राएं अलग-अलग क्षेत्रों से शुरू होगी. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि 11 हजार 400 किलामीटर की यात्रा सभी 230 विधानसभा सीटों तक पहुंचेगी.

सुरजेवाला बोले जहां हर रोज 8 बलात्कार, सीएम को कैसे आती है नींद:सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार के खिलाफ लोगों में जन आक्रोश है. प्रदेश में व्यापमं, पटवारी और दूसरी परीक्षाओं को घोटालों की भेंट चढ़ाकर युवाओं के भविष्य की हत्या कर दी गई. आदिवासियों के साथ बीजेपी नेताओं ने घिनौना कृत्य किया गया. उनके 3 लाख 22 हजार पट्टे खारिज कर दिए गए. पोषण आहार घोटाले के जरिए उनके निवाले पर डांका डाला गया. बच्चों की 45 लाख स्कूली ड्रेस खा गए. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि इस सरकार में मुर्दों तक का इलाज कर पैसे खा लिए गए. इन्होंने महाकाल को भी नहीं छोड़ा.

प्रदेश में 18 साल में 98 हजार बेटियों के साथ बलात्कार:प्रदेश में 18 सालों में 98 हजार बेटियों के साथ बलात्कार हुआ और 66 हजार बच्चियों का अपहरण हुआ है. उन्होंने सवाल किया कि जिस मध्य प्रदेश में हर दिन 8 बलात्कार हो रहे हों, उसके मुख्यमंत्री को आखिर रात में नींद कैसे आ जाती है. सुरजेवाला ने सवाल किया कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश में परीक्षाओं में होने वाले घोटालों और अपराधों के आंकड़ों को लेकर क्यों नहीं बोलते.

कमलनाथ बोले सनातन के नाम पर ध्यान भटकाने की कोशिश:बीजेपी द्वारा सनातन को लेकर कांग्रेस पर उठाए जा रहे सवाल पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि "भारत सतानत धर्म का देश है, लेकिन सनातन धर्म क्या कहता है यह समझने की बात है. यह भी समझना होगा कि बीजेपी की कोशिश क्या है. बीजेपी चाहती है कि जनता के ध्यान को मोड़ा जाए, वह सिर्फ जनता का ध्यान भटकाना चाहती है. हम धर्म को राजनीति के मंच पर नहीं लाते और लाना भी नहीं चाहिए. चुनाव में 3 माह बचे हैं बीजेपी का यह खेल चलता रहेगा. उधर, कथावाचक रामभद्राचार्य द्वारा दिए गए बयान पर सुरजेवाला ने कहा कि पापी सत्ता में बैठे हैं और पुण्य का काम करने वाले यहां बैठे हैं.

ये भी पढ़ें:

पत्रकार वार्ता में जन आक्रोश यात्रा का नेतृत्व करने वाले कांग्रेस के सभी नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, अजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, अरुण यादव, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल मौजूद थे. पत्रकार वार्ता में जन आक्रोश यात्रा के लिए कांग्रेस ने थीम सॉन्ग भी जारी किया.

Last Updated : Sep 16, 2023, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details