भोपाल। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के जवाब में कांग्रेस नेता 19 सितबंर से 15 दिनों में 11 हजार 400 किलोमीटर की यात्रा करने जा रहे हैं. कांग्रेस ने इसे जन आक्रोश यात्रा नाम दिया है. इस यात्रा की रूपरेखा को लेकर मीडिया से रू-ब-रू हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. कमलनाथ ने कहा कि "जनआर्शीवाद यात्रा में आखिर बीजेपी को 18 साल से प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर वोट मांगने में क्यों शर्म आ रही है. आखिर बीजेपी को केन्द्र से नेता बुलाने की जरूरत क्यों पड़ रही है." कमलनाथ ने आरोप लगाया कि "बीजेपी का अपना मूल चेहरा खो गया है. बीजेपी के चार नए चेहरे हैं, बनावटी भाजपा, दिखावटी भाजपा, मिलावटी भाजपा और सजावटी भाजपा."
15 दिनों में सभी 230 विधानसभा सीटों पर पहुंचेगी कांग्रेस:जन आक्रोश यात्रा की कमान कांग्रेस ने अपने अलग-अलग क्षेत्रों के कद्दावर नेताओं को सौंपी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. गोविंद सिंह, अजय सिंह, कमलेश्वर पटेल, जीतू पटवारी, अरूण यादव, सुरेश पचौरी और कांतीलाल भूरिया यात्राओं की अगुवाई करेंगे. यह यात्राएं अलग-अलग क्षेत्रों से शुरू होगी. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि 11 हजार 400 किलामीटर की यात्रा सभी 230 विधानसभा सीटों तक पहुंचेगी.
सुरजेवाला बोले जहां हर रोज 8 बलात्कार, सीएम को कैसे आती है नींद:सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार के खिलाफ लोगों में जन आक्रोश है. प्रदेश में व्यापमं, पटवारी और दूसरी परीक्षाओं को घोटालों की भेंट चढ़ाकर युवाओं के भविष्य की हत्या कर दी गई. आदिवासियों के साथ बीजेपी नेताओं ने घिनौना कृत्य किया गया. उनके 3 लाख 22 हजार पट्टे खारिज कर दिए गए. पोषण आहार घोटाले के जरिए उनके निवाले पर डांका डाला गया. बच्चों की 45 लाख स्कूली ड्रेस खा गए. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि इस सरकार में मुर्दों तक का इलाज कर पैसे खा लिए गए. इन्होंने महाकाल को भी नहीं छोड़ा.