भोपाल।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के बयान पर विवाद पूरी तरह खत्म नहीं हुआ कि अब पीसीसी चीफ कमलनाथ के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. कमलनाथ से जब इस मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, "भाजपा के टुच्चों को मैं जवाब नहीं देता." अब कमलनाथ के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. इसके अलावा पूर्व मंत्री राजा पटेरिया पर कांग्रेस पार्टी से निष्कासन की तलवार लटक रही है, कांग्रेस ने उन्हें शो कॉज नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब तलब किया है.
पार्टी ने राजा को थमाया शो कॉज नोटिस:उधर पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को कांग्रेस ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कारण बताओ नोटिस में कहा गया है, ''12 दिसंबर 2022 को आपने पन्ना जिले के पवई में आयोजित कांग्रेस की बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के बारे में बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय शब्दों का इस्तेमाल किया. आपका यह कृत्य घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. अत: आप तीन दिनों के अंदर जवाब देवें कि आपको कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से क्यों न निष्कासित किया जाए."
कमलनाथ के बिगड़े बोल:पूर्व मंत्री राजा पटेरिया द्वारा पीएम मोदी को लेकर दिए बयान पर विवाद मचा हुआ है, इस मामले में सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. राजा पटेरिया के बयान को लेकर कांग्रेस लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है. उधर यह विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ कि पीसीसी चीफ कमलनाथ के बिगड़े बोल ने फिर बीजेपी को एक मौका दे दिया है. कमलनाथ से आज जब राजा पटेरिया मामले में बीजेपी को लेकर सवाल किया गया तो कमलनाथ ने कहा कि,"भाजपा के टुच्चों को मैं जवाब नहीं देता."फिलहाल कमलनाथ के बयान पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है, भाजापा प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि कई बार जुबान स्वयं के व्यक्तित्व की भाषा बोलती है.