मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव के पहले टिकट के दावेदार करेंगे शक्ति प्रदर्शन, कांग्रेस ने पूछा- बताओ कितनी है समर्थकों की संख्या - mp congress show of strength

कांग्रेस सोशल मीडिया विंग की तरफ से एक संदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में 13 मार्च को राजभवन का घेराव किया जा रहा है. यह सिर्फ कांग्रेस का कार्यक्रम नहीं, बल्कि सभी कांग्रेसियों का शक्ति प्रदर्शन भी है.

mp congress social media wing
कांग्रेस सोशल मीडिया विंग

By

Published : Mar 12, 2023, 4:04 PM IST

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस द्वारा 13 मार्च को किए जा रहे राजभवन घेराव के बहाने टिकट के दावेदार शक्ति प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस ने तमाम कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, विधायकों के अलावा टिकट के दावेदारों को भी अपने समर्थकों के साथ इसमें शामिल होने का आव्हान किया है. कांग्रेस ने मैसेज भेजकर ऐसे तमाम दावेदारों से पूछा है कि, वे घेराव में आने वाले उनके समर्थकों की अनुमानित संख्या कितनी है. इस संख्या को पीसीसी चीफ कमलनाथ को बताया जाएगा. कांग्रेस की कोशिश है कि राजभवन घेराव को ऐतिहासिक बनाया जाए.

कांग्रेस ने जारी किया संदेश:कांग्रेस के संदेश में लिखा गया है कि,कांग्रेस के सभीसमर्थक और कार्यकर्ता के साथ भोपाल के इस राजभवन घेराव में शामिल होना है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकलते समय सभी अपनी और समर्थकों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर पार्टी की मीडिया विंग को जरूर सूचित करें. इसके अलावा यदि आप किसी विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं तो विधानसभा क्षेत्र के नाम और घेराव में आने वाले कार्यकर्ताओं की अनुमानित संख्या भी मिलकर भेजें. ताकि इसके बारे में पीसीसी चीफ कमलनाथ को बताया जा सके.

एमपी की राजनीति से जुड़ी इन खबरों को जरूर पढ़ें...

विधायकों को सौंपी जिम्मेदारी:उधर कांग्रेस ने पार्टी के तमाम विधायकों को उनके क्षेत्रों से आने वाले कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस विधायकों से कहा गया है कि, वे क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को घेराव में लेकर पहुंचें. साथ ही विधायकों को अपने आवास पर ही उनके खाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. 13 मार्च से विधानसभा का सत्र भी फिर शुरू हो रहा है. लिहाजा सत्र में शामिल होने के बाद कांग्रेस विधायक राजभवन घेराव में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details