भोपाल। प्रदेश कांग्रेस द्वारा 13 मार्च को किए जा रहे राजभवन घेराव के बहाने टिकट के दावेदार शक्ति प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस ने तमाम कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, विधायकों के अलावा टिकट के दावेदारों को भी अपने समर्थकों के साथ इसमें शामिल होने का आव्हान किया है. कांग्रेस ने मैसेज भेजकर ऐसे तमाम दावेदारों से पूछा है कि, वे घेराव में आने वाले उनके समर्थकों की अनुमानित संख्या कितनी है. इस संख्या को पीसीसी चीफ कमलनाथ को बताया जाएगा. कांग्रेस की कोशिश है कि राजभवन घेराव को ऐतिहासिक बनाया जाए.
कांग्रेस ने जारी किया संदेश:कांग्रेस के संदेश में लिखा गया है कि,कांग्रेस के सभीसमर्थक और कार्यकर्ता के साथ भोपाल के इस राजभवन घेराव में शामिल होना है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकलते समय सभी अपनी और समर्थकों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर पार्टी की मीडिया विंग को जरूर सूचित करें. इसके अलावा यदि आप किसी विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं तो विधानसभा क्षेत्र के नाम और घेराव में आने वाले कार्यकर्ताओं की अनुमानित संख्या भी मिलकर भेजें. ताकि इसके बारे में पीसीसी चीफ कमलनाथ को बताया जा सके.