मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी कांग्रेस का बड़ा आरोप, कहा- आपदा में भी सुर्खियां बटोरने का काम कर रही शिवराज सरकार - MP Congress press conference

मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अभय दुबे ने केंद्र और प्रदेश की शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि, आज पूरा विश्व गंभीर महामारी के संकट को झेल रहा है, लेकिन सरकार आपदा में भी सुर्खियां बटोरने का काम कर रही है.

mp-congress
एमपी कांग्रेस

By

Published : Sep 3, 2020, 6:16 PM IST

भोपाल।कोरोना महामारी के बीच शिवराज सरकार द्वारा की जा रही घोषणाओं को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बड़ा हमला बोला है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है और आरोप लगाया है कि, बीजेपी कोरोना जैसी महामारी के बीच सुर्खियां बटोरने में लगी हुई है, इस आपदा को अवसर बना रही है. देश में जीडीपी नकारात्मक हो रही है, उससे राष्ट्र के प्रति बीजेपी की प्रतिबद्धता समझ आ रही है.

एमपी कांग्रेस का बड़ा आरोप

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा में कहा गया था कि, अप्रैल महीने में प्रधानमंत्री अन्न योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत गरीबों को गेहूं और चना देने की बात कही गई थी, लेकिन अप्रैल माह में पूरे भारत के करीब 31 करोड़ से ज्यादा लोग अनाज से वंचित रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि, पूरे देश में मध्य प्रदेश ऐसा राज्य है, जहां सबसे कम लोगों को अनाज वितरित किया गया है.

मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता अभय दुबे ने कहा है कि, आज पूरा विश्व गंभीर महामारी के संकट को झेल रहा है. पूरी दुनिया के देश महामारी की दशा में अपने नागरिकों के तमाम हितों को संरक्षित करने का काम कर रहे हैं, लेकिन भारत में मोदी सरकार और राज्य की शिवराज सरकार अचेतन अवस्था में चली गई है.

इतना ही नहीं कांग्रेस ने कहा कि, शर्मनाक बात ये है कि, जब देश का मजदूर और वंचित वर्ग गंभीर आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है. तब भी मोदी सरकार और शिवराज सरकार उनकी मदद की अपेक्षा सिर्फ सुर्खियों के प्रबंधन से आपदा को अपनी प्रसिद्धि के अवसर में तब्दील कर रही है. कांग्रेस ने कहा कि, शिवराज सिंह ने घोषणा की है कि, 7 सितंबर से 15 सितंबर 2020 तक खाद्य सुरक्षा नए हितग्राहियों को दी जाएगी, जिसके तहत वे एक रुपये प्रति किलो की दर से गेहूं चावल और नमक वितरित किया जाएगा. लेकिन ये घोषणा भी सुर्खियों तक सीमित रहने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details