भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी के प्रवक्ता हितेश वाजपेयी से 3 दिन में माफी मांगने या 10 करोड़ का हर्जाना देने की बात कही है. बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया को लेकर ट्वीट किया था और आरोप लगाया था कि इंदौर 5 करोड़, भोपाल 3:50 करोड़, सागर तीन करोड़, 8 महापौर टिकट बिक चुके हैं. अगले दिन सूची जारी होना है.
कहा था- कांग्रेस में टिकट की सेल लगी है :उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस में टिकट की सेल लगी है, लेकिन शपथपत्र सावधानी हेतु भरवाए जा रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रवक्ता बीडी शर्मा को भी टैग किया था. इसके बाद वाजपेयी ने ट्वीट के बाद यही बात अपने वीडियो में भी कही थी.