मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छपाक फिल्म को टैक्स फ्री करने के बाद अब दीपिका पादुकोण को सम्मानित करेगी कमलनाथ सरकार

कमलनाथ सरकार फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को छपाक फिल्म के लिए सम्मानित करेगी. प्रदेश सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि आइफा अवॉर्ड के दौरान उन्हें सम्मानित किया जाएगा.

pc sharma
पीसी शर्मा, जनसंपर्क मंत्री

By

Published : Jan 11, 2020, 1:16 PM IST

भोपाल।छपाक फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने के बाद अब कमलनाथ सरकार फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को सम्मानित भी करेगी. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश में आईफा अवॉर्ड होने जा रहे हैं. इस दौरान ही प्रदेश सरकार दीपिका पादुकोण को सम्मानित करेगी.


पीसी शर्मा ने बताया कि आइफा अवॉर्ड 19 से 21 मार्च राजधानी भोपाल और इंदौर में आयोजित होगा. जिसमें भाग लेने दीपिका पादुकोण भी आएंगी. जिसमें उन्हें समान्नित किया जाएगा. पीसी शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने दीपिका पादुकोण को ब्रांड एम्बेसडर से भी हटा दिया है. इसलिए केंद्र सरकार के इस कदम की निंदा होनी चाहिए.

पीसी शर्मा, जनसंपर्क मंत्री


जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि दीपिका पादुकोण की छपाक फिल्म महिलाओं की असली कहानी बताती है. इस तरह की फिल्म बनाने के लिए वे बधाई की पात्र हैं. यही वजह है कि हम उनका सम्मान करेंगे. बता दें जेएनयू में रविवार को हुए विवाद के बाद से प्रदर्शन चल रहा है और इसी प्रदर्शन में दीपिका पादुकोण शामिल होने पहुंची थीं. जिसके बाद से ही एक पक्ष उनका विरोध कर रहा है. तो दूसरा समर्थन कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details