भोपाल।मध्यप्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी जेपी अग्रवाल अब जिलावार समीक्षा बैठकें कर पार्टी की जमीनी स्थिति समझने में लगे हुए हैं, इसके तहत वे एक बार फिर मध्यप्रदेश के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों की समीक्षा बैठकें करने जा रहे हैं. प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल 3 ने 8 नवम्बर तक आधा दर्जन से ज्यादा जिलों का दौरा कर उनकी समीक्षा करेंगे. जेपी अग्रवाल भोपाल के अलावा देवास, बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर, उज्जैन और आगर जिले जाएंगे. इन दौरों के दौरान जेपी अग्रवाल के साथ सह प्रभारी सीपी मित्तल भी मौजूद रहेंगे. (Bharat Jodo Yatra)
गुरूवार को पीसीसी में लेंगे बैठक:प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं प्रशासन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि, "प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल और सीपी मित्तल गुरूवार को दोपहर पीसीसी पहुंचंगे और कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे. 3 नवंबर की शाम को प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की जाएगी, इसके अगले दिन 4 नवंबर को प्रदेश प्रभारी भारत जोड़ा यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. 5 नवम्बर को सुबह सतवास में, दोपहर खंडवा में और शाम को बुरहानपुर में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों के संबंध में जिला और ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, कांग्रेस विधायकों, पूर्व सांसद और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे."(Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra)