मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mission MP 2023 : भोपाल में Congress का सम्मेलन बुलाकर कमलनाथ ने बताए विधानसभा की टिकट के लिए ये हैं पैरामीटर्स - कांग्रेस में कोई तानाशाह नहीं

मध्यप्रदेश मिशन 2023 (MP Mission 2023) की तैयारियों में जुटी कांग्रेस (MP Congress) ने भोपाल में नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों का सम्मेलन (Conference representatives urban bodies) बुलाकर साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनाव के टिकट के दावेदारों का पिछले एक साल का पूरा रिकॉर्ड देखा जाएगा. इसके लिए सभी की रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल (MP Congress incharge JP Agrawal) ने कहा कि कार्यकर्ता काम करके बताएं कि वे जिंदा हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ (MPCC chief Kamal Nath) ने माना कि पार्टी में अंदरूनी गुटबाजी और विरोध है, लेकिन यह सभी परिवार में होता है. (MP Congress convention Bhopal) (Kamal Nath advice) (Parameters for assembly ticket)

MP Congress convention Bhopal
कमलनाथ ने बताए विधानसभा की टिकट के लिए ये हैं पैरामीटर्स

By

Published : Oct 12, 2022, 3:03 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के रवीन्द्र भवन में हुए कांग्रेस के नगरीय निकाय प्रतिनिधियों के सम्मेलन में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने उत्साह भरा और आगामी चुनाव की रणनीति भी बताई. जेपी अग्रवाल ने प्रदेश पदाधिकारियों से कहा कि विधानसभा में काम करने वाले नेताओं का कम्प्यूटर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने साफ कहा कि घर बैठने वालों को विधानसभा चुनाव के मैदान में नहीं उतारा जाएगा.

नए सिरे से बनाएं रणनीति :टिकट के पहले देखा जाएगा कि उम्मीदवार ने विधानसभा स्तर पर भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे पर कितने धरना प्रदर्शन किए. काम के आधार पर ही विधानसभा में टिकट दिया जाएगा. जिंदा सिर्फ कहने से नहीं माना जाएगा, जिंदा तभी माना जाएगा जब कुंआ खोदकर पानी निकालेंगे. कमलनाथ ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव 2023 की रिहर्सल थी, इससे सभी ने सबक सीखा है. समझ लें कि आज कोई भी परंपरागत कांग्रेसी नहीं है. अब दावा नहीं किया जा सकता कि यह पूरा गांव कांग्रेस का है. पंचायत और निकाय चुनाव में जिन्होंने आपको वोट नहीं दिया, उस पर भी पूरा फोकस करें. पहले जहां बीजेपी को वोट मिलता था, उसे कांग्रेस ने जीता है.

भोपाल में नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों का सम्मेलन
कमलनाथ ने बताए विधानसभा की टिकट के लिए ये हैं पैरामीटर्स

गुटबाजी को दरकिनार करें :कमलनाथ ने कहा कि निकाय चुनाव में गुटबाजी और विवाद देखने को मिला, लेकिन यह सभी परिवार में होता है. गुटबाजी में हम अपने घर को नुकसान न पहुंचाएं. हाथ जोड़कर खुले दिल से सभी को साथ लेकर आगे बढ़ना होगा, तभी 2023 का चुनाव जीतेंगे. विरोध करके इन्हें बीजेपी की तरफ न धकेलें. नगरीय निकाय चुनाव स्तर पर रणनीति बनानी होगी. स्थानीय स्तर के हिसाब से वचन पत्र और आरोप पत्र तैयार करके भेजें. मतदाता सूची की तैयारी में भी जुट जाएं. अगले एक साथ का प्रोग्राम तय करें कि क्षेत्र में क्या-क्या काम करने हैं. लगातार लोगों से संपर्क बनाएं, इसके लिए कार्यक्रम करें. आगामी चुनाव में आपकी निष्ठा और मेहनत की परीक्षा है.

कांग्रेस में कोई तानाशाह नहीं :आप बता दें कि क्या आप आराम करना चाहते हैं तो फिर मैं भी आराम करता हूं. कमलनाथ ने कहा कि मैं सभी से नहीं मिल सकता. हर रोज 100-200 लोगों से मिलता हूं. सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में रहने की कोशिश करता हूं. लेकिन ध्यान रखें नगरीय निकाय चुनाव में ऐसे जमीनी कार्यकर्ताओं को बुलाकर टिकट दिया गया, जिनसे मैं पहले कभी नहीं मिला. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में कोई तानाशाह नहीं है.

Mission MP 2023 : Congress प्रभारी JP अग्रवाल ने बताया विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण का फार्मूला

राहुल गांधी को चना न समझे बीजेपी :कांग्रेसी झुककर और गले लगाकर काम करता है. बीजेपी राहुल गांधी को चना न समझे, वह लोहे का चना है. बीजेपी उसे मुंह में लेने की गलती न करे. राहुल गांधी ने 3500 किलोमीटर की यात्रा का नरेन्द्र मोदी को चुनौती दी है. अब मोदी 4000 किलोमीटर की यात्रा कर राहुल गांधी की लकीर का कम करके दिखाएं. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी सिर्फ दूसरे के कामों का श्रेय लेने और इवेंट करने में भरोसा रखती है, लेकिन मुझे खुशी है कि उन्होंने हमारे काम को आगे बढ़ाया। बीजेपी की आदत है कि बच्चा किसी के होता है और मिठाई यह बांटते हैं और इस बार मिठाई बांटने वे मोदीजी को ले आएं. (MP Congress convention Bhopal) (Kamal Nath advice) (Parameters for assembly ticket)

ABOUT THE AUTHOR

...view details