भोपाल। एमपी कांग्रेस ने यूपी की नई जनसंख्या नीति पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा- योगी की ध्यान भटकाओ नीति, विश्व हिंदू परिषद और देवबंद ने किया विरोध. जनता महामारी में खत्म हो चुकी आमदनी, बंद व्यापार और छूटते रोजगार से जूझ रही है, वहीं यूपी के मुख्यमंत्री ध्यान भटकाने के लिये जनसंख्या का मुद्दा छेड़ रहे हैं. योगी जी, जनता वो नहीं हैं, जो आप समझ रहे हैं. वहीं अगले ट्वीट में एक कॉर्टून शेयर करते हुए लिखा- शिवराज संग खूब बढ़ती है महंगाई, गरीबों का गला जकड़ती है महंगाई.
एक और ट्वीट में लिखा- मध्यप्रदेश में मौतों का भी बैकलॉग, एक दिन में 1478 मृतकों की संख्या बढ़ी. पहले मृत्यु यमराज के हाथ होती थी, लेकिन अब यह विभाग शिवराज संभालते हैं. यमराज किसी के प्राण ले भी लें तो क्या, शिवराज इसकी मंजूरी तो अपनी मर्जी से ही देंगे. माफ करो यमराज, मौत के नेता शिवराज. वहीं कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा- जो सरकार दिन भर झूठ बोलती है, मौतों के आंकड़े छिपाती है, हवा-हवाई घोषणायें करती है. उसने फैक्ट चेक के लिये वेबसाइट लॉन्च की है. शिवराज जी, 'फैक्ट' तो जनता को मालूम है, आप अपनी सरकार का भविष्य 'चेक' करिये.