भोपाल। 21 अप्रैल को प्रदेश की बीजेपी सरकार ने अपने मंत्रिमंडल का गठन किया. पांच बीजेपी नेताओं को राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन ने मंत्री पद की शपथ दिलाई थी. जिसके बाद से ही मध्यप्रदेश कांग्रेस बीजेपी को कोसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है.
एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर मंत्री तुलसी सिलावट पर कसा तंज - अखबार के बधाई संदेश पर कांग्रेस का तंज
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करके बीजेपी नेताओं के अखबारों में छपे बधाई संदेश वाले विज्ञापन पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने मंत्री तुलसीराम सिलावट को लेकर ट्वीट किया है कि 'इस बेशर्मी पर शर्म भी शर्मिंदा है. ये देश के सबसे अधिक संक्रमित और सबसे अधिक मौतों वाले शहर इंदौर से शिवराज सरकार के मंत्री हैं'.
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर बीजेपी नेताओं के अखबारों में छपे बधाई संदेश वाले विज्ञापनों पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने मंत्री तुलसी सिलावट को लेकर किए गए ट्वीट में कहा कि, 'इस बेशर्मी पर शर्म भी शर्मिंदा है. ये देश के सबसे अधिक संक्रमित और सबसे अधिक मौतों वाले शहर इंदौर से शिवराज सरकार के मंत्री हैं'.
कांग्रेस ने कहा कि, 'लोग मर रहे हैं और ये अख़बार के पहले पन्ने पर “हार्दिक बधाई” के फुल पेज विज्ञापन छपवा रहे हैं'. कांग्रेस ने ट्वीट पर लिखा है, 'क्या बेशर्मों ने ज़मीर के साथ संवेदना भी बेच दी'.