मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिनेश गुर्जर ने सीएम शिवराज को लेकर दिया विवादित बयान, कांग्रेस ने दी ये सफाई - किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुर्जर

मध्यप्रदेश कांग्रेस किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुर्जर का सीएम शिवराज पर दिया गया विवादित बयान कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बन गया है. बीजेपी के आरोपों के बाद अब कांग्रेस ने इस मामले में सफाई पेश की है. पढ़िए पूरी खबर.

narendra saluja
नरेंद्र सलूजा

By

Published : Oct 12, 2020, 3:54 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुर्जर का सीएम शिवराज पर दिया गया विवादित बयान कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बन गया है. दिनेश गुर्जर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को 'भूखे नंगे परिवार का' बताया है. वहीं कमलनाथ के लिए औद्योगिक घराने के होने के बावजूद सबका हित करने वाला बताया है. दिनेश गुर्जर का बयान आते ही जहां बीजेपी आक्रमक हो गई है. वहीं कांग्रेस बचाव की मुद्रा में नजर आ रही है. कांग्रेस ने इस मामले में सफाई पेश करते हुए कहा है कि, दिनेश गुर्जर के बयान को तोड़- मरोड़ कर पेश किया गया है और अगर उन्होंने किसी गलत शब्द का उपयोग किया है, तो कांग्रेस उसका समर्थन नहीं करती है.

कांग्रेस ने दी ये सफाई

ये भी पढ़ें:मध्यप्रदेश सरकार का कर्ज का आंकड़ा पहुंचा दो लाख करोड़ के पार, कांग्रेस ने खड़े किए सवाल

क्या है दिनेश गुर्जर का बयान ?

बताया जा रहा है कि, दिनेश गुर्जर ने एक अपने बयान में कहा है कि, 'शिवराज सिंह के भूखे नंगे परिवार से आते हैं'. उनका यह बयान आते ही भाजपा, कांग्रेस पर हमलावर हो गई है और इसका सियासी फायदा उठाने की कोशिश कर रही है.

बीजेपी ने दिनेश गुर्जर के बयान को बताया कांग्रेस की मानसिकता

इस मामले में मध्यप्रदेश बीजेपी ने जहां ट्वीट कर कहा है कि, 'यही कांग्रेस की मानसिकता है, यही उनकी पीड़ा है और यही उनकी सोच है. एक किसान पुत्र कैसे किसी नामी उद्योगपति के सामने खड़ा हो सकता है. वो किसान पुत्र जो सिर्फ जनता के आगे झुकता है, जिसका जीवन ही जनता को समर्पित है, उसको लेकर कांग्रेस के के बयान से गुलाम मानसिकता का असली चेहरा सामने आ गया है'.

सीएम शिवराज का ट्वीट

इस मामले में सीएम शिवराज ने ट्वीट करके कहा है कि, 'हां मैं भूखे नंगे परिवार से हूं, इसीलिए उनका दर्द समझता हूं. हां मैं गरीब हूं. इसलिए गरीब बेटे बेटियों का मामा बनके पढ़ाता हूं. गरीब हूं. इसीलिए गरीब मां बेटियों का कन्यादान करता हूं और हर गरीब का दर्द समझता हूं'

दिनेश गुर्जर के बयान पर कांग्रेस की सफाई

इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा है कि, दिनेश गुर्जर का बयान तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. एमपी कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि, दिनेश गुर्जर कहना चाह रहे थे कि, कमलनाथ औद्योगिक घराने से आते हैं, उद्योगपति हैं, लेकिन जब वो मध्यप्रदेश आए, तो उन्होंने किसानों का दर्द समझा, किसानों की आत्महत्या रोकने के लिए उन्हें कर्ज के दलदल से निकालने की पहल की. गरीबों की योजना में शिवराज सरकार के समय से हो रहे भ्रष्टाचार को बंद किया. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि और वृद्धावस्था पेंशन को भी बढ़ाया. युवाओं के रोजगार और महिलाओं के सम्मान के लिए काम दिया. औद्योगिक घराने से आने के बाद उनकी सोच गरीब किसानों और आम आदमी के हित की सोच है.

कांग्रेस ने सीएम शिवराज पर साधा निधाना

कांग्रेस का कहना है कि, शिवराज सिंह गरीब और साधारण परिवार से हैं और खुद को किसान पुत्र बताते हैं, लेकिन उनके राज में किसानों के सीने में गोलियां दागी गई. यूरिया मांगने पर लाठियां मिली, जो खुद को किसान पुत्र बताते हैं, जिनके पास 5-5 एकड़ जमीन है, आज उनके आलीशान फार्म हाउस और डेयरी देख लें. आज वो हेलीकॉप्टर से घूमते हैं, गरीबों के नाम पर संबल योजना चलाई और सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार उसी में हुआ. गरीबों के बदले भाजपा नेताओं को फायदा मिला और भ्रष्टाचार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details